करनाल, 26 फरवरी,इशिका ठाकुर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने करनाल दौरे के दौरान आज सुबह करनाल पहुंचे जहां उनका हवाई पट्टी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 98 वां एपिसोड को प्रेम नगर स्थित अपने निवास स्थान पर बीजेपी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकर देखा और सुना, बोले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हमेशा प्रेरणा की बात, उन्होंने नही की कभी की राजनीतिक बात।
बोले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हमेशा प्रेरणा की करते है बात
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मन की बात कार्यक्रम की लंबी श्रंखला में देशहित तथा प्रेरणादायक विषयों पर चर्चा करते रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम की विशेषता यह रही है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समस्याओं पर चर्चा की है लेकिन मन की बात कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक चर्चा प्रधानमंत्री द्वारा नहीं की गई है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले एक-दो महीनों में मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड भी निसंदेह बहुत ही प्रेरणादायक होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर निसंदेह देश के लोगों को जिन बातों पर सुधार करने की आवश्यकता थी उन पर सुधार हुआ है यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है। जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के बयान पर बोलते हुए कहा कि देश में प्रजातंत्र है और जिसे जनता चुनकर मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी यह जनता पर निर्भर करता है और यह जनता का अधिकार भी है।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मेयर रेनू वाला गुप्ता तथा मुख्यमंत्री विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – हरियाणा की जनता की आवाज उठता हूं और उठाता रहूंगा : सांसद कार्तिक शर्मा
यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –करनाल में सामाजिक संस्थाओं के मुख्यालय बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाई दरियादिली