- मुख्यमंत्री ने कहा, परिवार को दी जाएगी 50 लाख रुपए की सहायता राशि
- शहीद की पत्नी को योग्यता के अनुसार देंगे नौकरी
Aaj Samaj (आज समाज),Martyr Major Ashish Panipat, पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद मेजर आशीष के पानीपत स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया और कहा कि परिवार को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। साथ ही शहीद मेजर की पत्नी को योग्यता के अनुसार नौकरी भी दी जाएगी। मनोहर लाल पलवल से अंबाला जाते समय पानीपत में रुके और शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेजर आशीष ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। दुख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि मेजर आशीष का नाम अमर रखने के लिए कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र कुमार, उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया, एसपी अजीत सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे
यह भी पढ़े : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास