मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हर वर्ग के उत्थान के लिए बनाई योजनाएं : अर्चना गुप्ता

0
152
Chief Minister Manohar Lal made plans for the upliftment of every section: Archana Gupta
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान दबंग देश के रूप में हुई : राममेहर मलिक
  • मोटे अनाज के प्रति जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चो ने निकाली रैली
  • उज्ज्वला योजना के तहत दर्जनों महिलाओं को दिए मुक्त कनेक्शन

 

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के गांव अहमदपुर माजरा व ओसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़ी अपनी अपनी समस्याओं को रखा। ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। कार्यक्रम मे विकसित भारत की शपथ भी ग्रामीणों को दिलाई गई। कार्यक्रम मे पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने वैसर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के उत्थान को लेकर योजनाएं बनाई है जिनका हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में हो रही विकास कार्यों से प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि साफ दिखाई पड़ती है।

 

उन्होंने अनेक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विधवा पेंशन से लेकर विवाह शगुन तक हर योजना का महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का भी बड़े सत्र पर लोगों को लाभ दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ड्रोन के माध्यम से किसान नैनो यूरिया खाद का खेती मे छिड़काव करके समय व पैसे की बचत कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस आधुनिक उपकरण पर करीब 70 प्रतिशत की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है।

 

उन्होंने बताया कि नई तकनीक ड्रोन गेहूं, धान के लिए बहुत ही फायदेमंद है व हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
अहमदपुर माजरा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के स्टेट कार्यकारणी सदस्य राममेहर मलिक ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे देश की पहचान दबंग देश के रूप मे हुई है। बहुत सी चिजो में आज हम पूरी तरह आत्म निर्भर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का पूरा पूरा ख्याल रखा है। 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान की गई है। नल द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

वैसर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मतलोडा ब्लॉक समिति की अध्यक्ष मीना देवी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को पंचायत में आरक्षण का लाभ पहुंचा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी की मोहताज नहीं है । बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर महिलाएं देश सेवा कर रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए दोनों गांव के कार्यक्रम में गांव के फौजियों, खिलाड़ियों उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं व होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम में मोटे अनाज की जागरूकता को लेकर एक जागृति रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के एसडीओ राधेश्याम ने मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, सीटीएम राजेश सोनी, तहसीलदार अजय सैनी,बीडीओ सुरेंद्र,भाजपा नेता रोशन लाल माहला, सरपंच रमेशडॉक्टर वीना मिटल, डॉक्टर सुप्रिया, डॉक्टर अनुराधा, डॉक्टर विवेक देशवाल, सोमबीर मलिक आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook