मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की दी बधाई, बाेले- हमारी सरकार ने सरपंचों को दी ज्यादा ताकत

0
330
Chief Minister Manohar Lal Khattar congratulated Lohri and Makar Sankranti
Chief Minister Manohar Lal Khattar congratulated Lohri and Makar Sankranti
इशिका ठाकुर,करनाल:
मुख्यमंत्री लोहड़ी उत्सव पर आज करनाल दौरे पर थे जहां पर उन्होंने करनाल वासियों के साथ लोहड़ी उत्सव मनाया और उनसे मुलाकात कर सभी को लोहड़ी उत्सव की शुभकामनाएं दी ।  वही मुख्यमंत्री का शनिवार को कार्यक्रम पंचायत समिति के सदस्यों के साथ रखा गया था जो स्थगित कर दिया गया है। इसके बारे में मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि  कल मकर सक्रांति है इसलिए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि मकर सक्रांति के दिन सभी अपने घर पर त्यौहार मनाते हैं।  इसलिए यह मेरा कार्यक्रम लगभग 1 हफ्ते बाद रहेगा ।
 वहीं जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि सरपंच सरकार का विरोध कर रही है।  इस पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा हमने सरपंचों की ताकत पहले से ज्यादा बढ़ाई है।  हमने कम नहीं की है सिर्फ यह समझने की बात है । जिस गांव का जो भी बजट होता है वह सरपंच के आधार पर ही लगाया जाएगा। उसमें किसी भी सरकार या प्रशासन की कोई दखलंदाजी नहीं होगी । इसलिए हमें लगता है कि हमने सरपंचों को पहले से ज्यादा अधिकार दिए हैं।

तमाशा देखने के लिए भीड़ अक्सर जुटती है: मुख्यमंत्री

Chief Minister called Rahul Gandhi Pappu
Chief Minister called Rahul Gandhi Pappu
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के ऊपर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह एक पप्पू है। वह अपने आप को राहुल गांधी ना कहकर एक फ़िलोसपर करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका तमाशा देखने के लिए इकठ्ठा होती थी। ऐसे में उनकी भारत जोड़ो यात्रा के कोई मायने नहीं रहते। ऐसे में अगर भीड़ जुटती है तो कोई हराने की बात नहीं है । तमाशा देखने के लिए भीड़ अक्सर जुटती  रहती है।

डबल इंजन कि नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार है: मुख्यमंत्री

 उन्होंने कहा कि हरियाणा में अमित शाह का 1 दिन का कार्यक्रम होगा। लेकिन अभी यह निर्णय नहीं लिया गया कि यह कार्यक्रम करनाल में होगा या हरियाणा के किसी और जिले होगा। हालांकि मैंने बोला है कि यह कार्यक्रम करनाल में ही रखा जाए। जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष कहता है कि हर डबल इंजन की सरकार इस पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि  हमारी डबल इंजन कि नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार है। निचले पंचायत में भी हमारी सरकार है प्रदेश मे भी हमारी सरकार है और केंद्र में भी सरकार है। केंद्र में जो भी पैसा सेंसन होगा उसका लाभ हमारे हरियाणा को मिलेगा  । अभी 2 दिन पहले हमने हरियाणा की पंचायतों के लिए ग्यारह सौ करोड़ रुपिया जारी किया है। जिससे हरियाणा के गांव में एक अलग ही विकास होगा।   पत्रकारों के द्वारा जब सवाल किया गया कि करनाल में कोई भी तहसीलदार   नौकरी नहीं करना चाहता  कई पद खाली पड़े हैं। इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा जो साफ-सुथरी छवि का तहसीलदार होगा वही नौकरी करेगा और यह अच्छी बात है। हालांकि हम तहसील में अब काम और भी आसान करने जा रहे हैं बहुत से काम हम ऑनलाइन करने जा रहे है। रजिस्ट्री करने की पावर एसडीएम को भी देने जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी ।

इस मौके पर अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व अमरनाथ सौदा, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र, पिछड़ा वर्ग निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, भाजपा नेेता बृज गुप्ता, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, डिप्टी मेयर नवीन कुमार, पार्षद रजनी परोचा, मेघा भंडारी, प्रवीन लाठर, पार्षद हरीश बिट्ट, सोहन सिंह राणा, श्याम सिंह चौहान, सुनील गुप्ता, जसपाल वर्मा, दर्शन सिंह सहगल, भगवानदास अग्गी, डॉ अशोक, कृष्ण अरोड़ा, महेश शर्मा व राजेन्द्र सिरसी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।