My statement was misinterpreted, daughters of the whole country are also our daughters-Chief Minister Manohar Lal Khattar: मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया, पूरे देश की बेटियां हमारी भी बेटियां-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

0
340

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने बयान पर फंस गए। जिसकी वजह से आज उन्हें बयान के बारे में स्पष्टीकरण देना पड़ा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि अब हरियाणा के लोग कश्मीर से दुल्हन ला सकेंगे। जिस पर विवाद हो गया था। इसे लेकर राहुल गांधी भी मनोहर लाल पर हमलावर थे। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का कश्मीरी महिला पर बयान निंदनीय है और यह दिखाता है कि वर्षों से आरएसएस ट्रेनिंग के बाद एक कमजोर, असुरक्षित और निराशावादी शख्स के दिमाग में क्या चलता है। महिला किसी आदमियों की संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, ”महिला कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा। अपने बयान पर विवाद होते देख मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि मीडिया ने इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया। उन्होंने ट्विटर पर कार्यक्रम की पूरी वीडियो साझा करते हुए मीडिया पर अपने खिलाफ गुमराह करने वाले और तथ्यहीन अभियान चलाने का आरोप लगाया। खट्टर ने ट्वीट किया, “बेटियां हमारा गौरव हैं। पूरे देश की बेटियां हमारी भी बेटियां हैं।”