Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बोर्ड ने मनाया वार्षिक अंलकरण समारोह

0
475
Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया स्वर्ण जयन्ती द्वार का उद्घघाटन व बहुउद्देशीय अटल सभागार का भूमि पूजन
बोर्ड परिसर में 24 नए आवासीय मकानों का किया शिलान्यास
आज समाज डिजिटल, भिवानी
शिक्षा को विकास की धुरी मानते हुए आज हरियाणा प्रदेश में छात्र-छात्राओं को अति उत्तम, गुणवत्तायुक्त और रोजगारपरक शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण व नकल रहित परीक्षाओं के लिए दृढ़ संकल्पित है। ये उद्गार मनोहर लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में वार्षिक अंलकरण समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। इससे पूर्व उन्होंने बोर्ड के भव्य स्वर्ण जयन्ती द्वार का उद्धघाटन व बहुउद्देशीय अटल सभागार का भूमि पूजन किया तथा बोर्ड परिसर में 24 नए आवासीय मकानों का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा व वन मंत्री, हरियाणा सरकार कंवर पाल ने की।

मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बोर्ड की वार्षिक परीक्षा-2020 में नकल उन्मूलन में अहम योगदान देने के लिए 05 प्रवक्ताओं को सुशीला स्मृति व 11 प्रवक्ताओं को राकेश स्मृति पुरस्कार के रूप में प्रशंसा पत्र व 5100/-रूपये की राशि देकर सम्मानित किया तथा सैकेण्डरी परीक्षा वर्ष-2021 में लिखित परीक्षा में 500 अंकों में से 485 अंक प्राप्त करने वाली जिला हिसार की छात्रा भावना सैनी को डॉ. कल्पना चावला अवार्ड से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल व प्रोत्साहन स्वरूप 51000/-रूपये की राशि दी गई।
इस दौरान बोर्ड अधिकारी सन्तोष कुमारी को उन द्वारा समय-समय पर विभिन्न पैरालम्पिक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

नासा ने मोहित का किया चयन Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

इसके अतिरिक्त बोर्ड के कर्मचारी विकास कुमार के सुपुत्र ईशांत जिसका हरियाणा की एकमात्र सीट पर राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून में 8वीं कक्षा में चयन हुआ, को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित करवाई जाती है। इस परीक्षा में देशभर से 25 छात्रों का और हरियाणा से केवल 01 छात्र का चयन इस विद्यालय में होता है।
हरियाणा का नाम रोशन कर रहे मोहित कुमार भिवानी के निवासी है।

और अभी 21 वर्ष की आयु में एमके ऐप क्रिएटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ हैं। नासा ने पूरे भारत के 29,000 प्रतिभागियों में से 3 बच्चों का चयन किया, जिसमें मोहित का नाम शामिल है। मोहित कुमार के पास 80 पेटेंट और 7 स्टार्टअप हैं और इन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 के लिए उन्हें यंग एंटरप्रेन्योर का खिताब भी दिया गया है। मोहित कुमार ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे अब कभी एक्सीडेंट नहीं होंगे और किसी की जान सडक़ हादसों में नहीं जाएगी, इन्हें भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

ऊपरी पहचान तो उसके द्वार से होती है : मुख्यमंत्री Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी संस्थान की ऊपरी पहचान तो उसके द्वार से होती है तथा बोर्ड का यह स्वर्ण जयन्ती द्वार भव्य एवं अनूठा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मन्दिर में शिक्षार्थ आईए, सेवार्थ जाइए यह ध्येय होता है, शिक्षा संस्कार साथ-साथ चलते है। बोर्ड में बनने वाले सभागारों से शिक्षा के साथ-साथ कला संस्कृति का भी विकास होगा। यह भी संयोग ही है कि भिवानी नगर जोकि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्व है में ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मुख्यालय है।

शिक्षा का क्रम शिक्षा-परीक्षा-दीक्षा होना चाहिए Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

उन्होंने कहा कि प्राचीन पद्घति के अनुसार शिक्षा का क्रम शिक्षा-परीक्षा-दीक्षा होना चाहिए, इसे लागू करने बारे सरकार विचार कर रही है क्योंकि यह पता लगाना अत्यन्त आवश्यक है कि व्यक्ति में शिक्षा प्राप्ति के पश्चात हुनर है या नहीं। उन्होंने कहा कि स्किल विश्वविद्यालय होने चाहिए, हमारी सरकार ने पलवल में हरियाणा का पहला स्किल विश्वविद्यालय बनाया है। सुपर 100 योजना सफल हुई है। शैक्षिक पाठ्यक्रम राष्ट्रीय सोच का होना चाहिए। जिसके चलते बच्चे देश की सेवा करेंगे और विदेशों में भी भारत का परचम लहराएंगे।

चार मंजिला बहुउद्देशीय अटल सभागार अपने आप में अनूठा होगा Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

उन्होंने कहा कि बोर्ड परिसर में बनने वाला चार मंजिला बहुउद्देशीय अटल सभागार अपने आप में अनूठा होगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में यह सभागार शैक्षिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निर्मित किया जा रहा है। हरियाणा के बड़े सभागारों में इसका शुमार होगा, जिसमें करीब 2000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस सभागार का शिलान्यास 20 दिसम्बर, 2019 को किया गया था। 12,239 वर्ग मीटर में बनकर तैयार होने वाला सभागार पूर्णतया वातानुकूलित व अत्याधुनिक तकनीक से युक्त होगा। सभागार लगभग 02 साल में बन कर तैयार हो जाएगा।

बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के कदम प्रशंसनीय : कंवर पाल Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री, हरियाणा कंवर पाल ने कहा कि बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के कदम प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि बोर्ड कार्यालय की लेखा शाखा को पूर्णतया: कम्प्यूटरीकृत किया गया। परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं आमजन की सुविधा के दृष्टिगत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ किया गया है। अनुलिपि प्रमाण-पत्र, उत्तरपुस्तिकाओं की छायाप्रति एवं माईग्रेशन प्रमाण-पत्र अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

विद्यार्थियों के लिए प्रमाण-पत्र डिजीलॉकर सुविधा व 2004 के बाद की सभी परीक्षाओं के परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा छठी से दसवीं तक के इतिहास के पाठ्यक्रम में परिवर्तन करते हुए आगामी शैक्षिक सत्र के लिए नई पुस्तके लिखवाई गई है तथा वैदिक गणित का पाठ्यक्रम तैयार करवाया गया है, जिसे शिक्षा विभाग की अनुमति उपरान्त पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर बोर्ड प्रांगण में स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन् लैब स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।

Chief Minister Manohar Lal Inaugurated Sawran Jyanti Gate

Read Also : PM Modi’s Statement About Indians Trapped In Ukraine सरकार यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने के लिए अथक प्रयास कर रही : पीएम मोदी

Read Also : Encounter In Bijapur बीजापुर में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर : छत्तीसगढ़ पुलिस

Read Also : PM Modi Visit Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर

Connect With Us : Twitter Facebook