- मुख्यमंत्री 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास करवा रहे: राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार
- मुख्यमंत्री जल्द ही नगरी को इंडोर स्टेडियम व सभागार की सौगात देंगे, मात्र औपचारिकता बाकी: शहरी विधायक प्रमाद विज
- इन परियोजनाओं पर 126 करोड़ की लागत का अनुमान
Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Manohar Lal,पानीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वर्चुअल माध्यम से 24 विभिन्न परियोजनाओं की सौगात जिला को दी। इनमें विभिन्न खंडों की 17 परियोजनाओं का उद्घाटन किया व 7 परियोजनाओं की आधारशीला रखी गई। इन परियोजनाओं पर 115 करोड़ 58 लाख 86 हजार की लागत का अनुमान है। जिला सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद, कृष्ण लाल पंवार, शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा नेता हरपाल ढांडा का बुके देकर स्वागत किया गया। राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में विकास का नया अध्याय लिखा गया है। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की सौगात देकर नगरी को विकास की नई गति प्रदान की है। पूरे प्रदेश में विकासात्मक माहौल है। मुख्यमंत्री एक नजरीये से 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास करवा रहे हैं। प्रदेश में 90 प्रतिशत गांव ऐसे हैं जहां ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा धरातल पर कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में विकास की गति साफ दिखाई पड़ रही है। यमुना नदी पर हथवाला के पास पुल 87 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इसके बनने से भविष्य के नए द्वार खुलेंगे। उत्तर प्रदेश व हरियाणा की जनता को खास कर उद्यमियों को काफी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताय कि रेरकलां मे सब स्टेशन बनाया जा रहा है। इससे लोगों काफी फायदा होगा। कार्यक्रम में शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत को विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगरी को अनेक सौगात दी है व जल्द ही मुख्यमंत्री पानीपत को इंडोर स्टेडियम व सभागार की सौगात देने वाले है इसकी मात्र औपचारिकता बाकी है। उन्होंने कहा कि असंध पुल पर फ्लाई ओवर बनने से काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या का निदान होगा।
उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यों को लेकर हमेशा से सजग है व व्यक्तिगत रूचि इनको अंजाम दे रहे हैं। इस मौके पर पिछले 9 वर्षो की विकासात्मक फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के समापन पर अतिरिक्त उपायुक्त पंकज यादव ने अतिथिगणों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में यूएचबीवीएन के निदेशक ऑप्रेशन अश्वनी रहेजा और निदेशक प्रोजेक्ट एस.के. चावला, एमडीशुगर मिल जगदीप सिंह, एसडीएम मनदीप सिंह, सीटीएम टीनू पौशवाल, निगम की संयुक्त-आयुक्त मनी त्यागी, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा, सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशिक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वर्चुअल माध्यम से इन 7 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
- अतौलापुर से छाजपुर खुर्द तक नई सडक़ की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 165.69 लाख।
- बीडपीओ कार्यालय मडलौडा की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 259.21 लाख।
- अतौलापुर से जलालपुर तक नई सडक़ की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 115.74 लाख।
- गन्नौर-शाहपुर सडक के नवीनीकरण की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 566.18 लाख।
- भैसवाल अप्रोच सडक पर कंक्रीट ब्लॉक के काम की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 388.16 लाख।
- रजापुर से ददलाना सडक के नवीनीकरण की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 102.00 लाख।
- शिमला-मौलाना से चंदौली तक सडक के नवीनीकरण की आधारशिला रखी गई जिसकी लागत 190.83 लाख।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वर्चुअल माध्यम से इन 17 परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन
- हथवाला यमुना पुल व समालखा से आटा सडक़ का उद्घाटन किया जिसकी अनुमानित लागत 8708.00 लाख।
- रैरकलां में 33 केवी सब स्टेशन का उद्ïघाटन किया जिसकी अनुमानित लागत 366.00 लाख।
- बापौली में तालाब के नवीनीकरण का उद्ïघाटन किया गया जिसकी अनुमानित लागत 31.65 लाख।
- शिमला गुजरान में तालाब जिसकी लागत 86.91 लाख।
- गोयला कला में मन्दिर वाला तालाब जिसकी लागत 46.20 लाख।
- गोयला कला में सुधा वाला तालाब जिसकी लागत 34.90 लाख।
- मतनौली में तालाब जिसकी लागत 43.09 लाख।
- मडलौडा में तालाब जिसकी लागत 146.65 लाख।
- बाबरपुर में तालाब जिसकी लागत 17.42 लाख।
- रजाखेड़ी में तालाब जिसकी लागत 31.02 लाख।
- सिवाह में बिरफला तालाब जिसकी लागत 104.83 लाख।
- सिवाह में पंडित वाला तालाब जिसकी लागत 32.77 लाख।
- सिवाह में पावर हाउस वाला तालाब जिसकी लागत 18.55 लाख।
- शिमला-मौलाना में तालाब जिसकी लागत 30.44 लाख।
- चुलकाना में तालाब जिसकी लागत 56.57 लाख।
- पसीना खुर्द में तालाब जिसकी लागत 16.06 लाख।
- Principal Pratima Sharma : लक्ष्य बहुत ऊंचा था और चुनौतियां बहुत बड़ी, परंतु हौसला उससे भी बड़ा था : प्रतिमा शर्मा
- Jyoti Sharma Submitted Her Resignation : अविश्वास प्रस्ताव के चलते पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने सौंपा इस्तीफा
- Connect With Us: Twitter Facebook