Chief Minister Manohar Lal: हरियाणा सरकार ने 5 लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज की ब्याज व पेनल्टी माफी की घोषणा की

0
204
Chief Minister Manohar Lal 

Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Manohar Lal, चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पांच लाख से ज्यादा किसानों के कर्ज की ब्याज और पेनल्टी माफी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा, जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराते हैं, उनका ब्याज और पैनेल्टी माफ होगा। सीएम ने यह भी कहा, मैं स्वयं किसान हूं, किसान का बेटा हूं और किसान के दर्द को अच्छी तरह समझता हू। उन्होंने कहा, मैंने खुद हल चलाया है और खेती की है।

मिशन 60,000 के तहत पूरा करेंगे लक्ष्य

सीएम ने कहा कि मिशन 60,000 के तहत सरकार का आने वाले वर्षों में कम से कम 60 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य लिया है। उन्होंने कहा, फरवरी, 2024 में ठेकेदार सक्षम युवा योजना शुरू की गई है। यह योजना पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में 25 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के लिए ठेकेदारों के रूप में 10,000 युवाओं की पहचान व प्रशिक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई है।

वन मित्र योजना शुरू

फरवरी, 2024 में वन मित्र योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 7500 कार्यकर्ताओं के माध्यम से गैर-वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। हर कार्यकर्ता 1000 पौधों के संरक्षक के रूप में कार्य करेगा, ताकि ये पौधे पेड़ों में विकसित हो सकें।

छह नए राजकीय आईटीआई का निर्माण जल्द होगा पूरा

छह नए राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य जिला फरीदाबाद के मोहना, सेक्टर-18, सिकरोना और तिगांव, जिला महेंद्रगढ़ के सेहलंग और सतनाली में पूरा हो चुका है। वर्ष 2024-25 के दौरान 6 नए आईटीआई सिरसा जिले के जीवन नगर, हिसार जिले के सिसाय, जींद जिले के पेगा, कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद और बसंतपुर और करनाल जिले के इंद्री का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है।

वेंचर कैपिटल फंड

मनोहर लाल ने कहा, पिछले वर्ष मैंने घोषणा की थी कि सरकार बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से 200 करोड़ रुपए के कोष के साथ एक वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना करेगी, जो उन स्टार्ट-अप उद्यमियों को ऋण और इक्विटी के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जो महिलाएं हैं या ऐसे परिवारों से आते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है या अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं। वेंचर कैपिटल फंड उन युवाओं को उद्यमी बनने में सहायता करेगा जहां परियोजना लागत 5 करोड़ रुपए तक है। यह योजना वित्त वर्ष 2024-25 में चालू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.