Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Manohar Lal,करनाल, 30 नवंबर ,इशिका ठाकुर : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा का मानक गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ असंध के पूर्व विधायक बक्शीश सिंह विर्क व अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद रही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में चलने वाली यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरिच पहल है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार हर गरीब व्यक्ति के घर तक दस्तक देगी और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे मे अवगत करवाएगी।
इतना ही नहीं इस यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का भी फीडबैक लिया जाएगा और जो पात्र व्यक्ति बच गए हैं उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 25 जनवरी 2024 तक जिले के हर गांव व शहर से होकर गुजरेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने भी शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योध्य को हासिल करने के लिए कई अनूठी योजनाएं शुरू कर ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले गरीब लोग धन के अभाव में मर जाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने कोई उपचार से वंचित न रहे इसके लिए आयुष्मान भारत- चिरायु योजना शुरू की है । इन योजनाओं के तहत अंत्योदय परिवार को 5 लाख रूपये तक का सालाना मुफ्त ईलाज उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, असंध के एसडीएम वीरेन्द्र ढूल, घरौंडा की एसडीएम अदिति, बीडीपीओ अशोक छीक्कारा, डीएसपी सुरेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला महामंत्री सुनील गोयल व मंडल अध्यक्ष अमित राणा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Drinking Water In Winter : अगर आप सर्दियों में पीते हैं कम पानी तो इन बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं
यह भी पढ़ें : LIC Jeevan Utsav’ scheme : जीवनभर आय और जोखिम कवर करेगी एलआईसी की ‘जीवन उत्सव’ योजना : एसके आनंद