Gujarat Governor’s Elder Brother Passes Away : गुजरात के राज्यपाल के बड़े भाई के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
203
Gujarat Governor's Elder Brother Passes Away
गुजरात के महामहीम राज्यपाल के बड़े भाई के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल व साथ में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार व उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया एवं अन्य अधिकारीगण।

Aaj Samaj (आज समाज),Gujarat Governor’s Elder Brother Passes Away, पानीपत : गुजरात के महामहीम राज्यपाल आचार्य देवव्रत आर्य के बड़े भाई 73 वर्षीय सूबे सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके परिजनों को सांत्वना देने उनके आवास स्थान सैक्टर-18 में दोपहर बाद पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से बात की व उनको शोक की इस घड़ी में हिम्मत से काम लेने को कहा।मुख्यमंत्री उनके निवास स्थान पर करीब 20 मीनट रूके व इस दौरान उन्होंने शोकग्रस्त परिवार का ढांढस बांधा।

स्वर्गीय सूबे सिंह परिवार में सबसे बड़े थे व उनके शैक्षणिक योग्यता एमए और एलएलबी थी। उनके पुत्र डॉ वीरेंद्र ने बताया कि 5 नवंबर को देशबन्धु पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम मनदीप सिंह के अलावा स्वर्गीय सूबे सिंह के परिवार के मास्टर प्रेम सिंह, रणधीर सिंह, कृष्ण चन्द, नरेश कुमार, अजीत सिंह योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook