इशिका ठाकुर,करनाल:
श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल की ओर से एक शाम खाटू वाले के नाम ‘श्याम आराधना’ का आयोजन छह नवंबर को सेक्टर 12 हुडा ग्राउंड में किया जाएगा। 20 से 25 हजार श्याम प्रेमी संकीर्तन में श्याम बाबा का दीदार करने पहुंचेंगे। श्याम सेवकों ने भव्य पांडाल तैयार करवाया है, जिसमें श्रद्धालु सुविधाजनक बैठकर धर्म लाभ उठा सकेंगे।
ब्रह्मलीन बाबा बंसी वाले के आशीर्वाद और गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में यह भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। मंडल सदस्यों ने बताया कि विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल और रेशमी शर्मा श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी से पुजारी मानवेंद्र चौहान संकीर्तन में शिरकत करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद संजय भाटिया, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, मेयर रेणु बाला गुप्ता व सीएम प्रतिनिधि संजय बठला को विशेष रूप से संकीर्तन का न्यौता दिया गया है। मंडल सदस्यों ने कहा कि संकीर्तन में आने वाले लोगों के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
भंडारा वितरण के लिए अलग से पांडाल लगाया गया है। श्री खाटू श्याम कीर्तन मंडल ने लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लें। इस अवसर पर सुमित गुप्ता, अंकुर गुप्ता, आशीष गुप्ता, अक्षत गुप्ता, सुनील गुप्ता, गगन जिंदल, हरीश गोयल, पवन सिंगला, प्रदीप अग्रवाल, विकास सिंगला, कर्ण बंसल, आकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, विपिन गुप्ता, सुनील सिंगला, विपुुल गोयल, विपेन गुप्ता, युगल बंसल, अमल बंसल, अंशुल गर्ग, अंकित जैन, गौरव गुप्ता, लवीश गोयल, मुनीष गोयल, पंकज गोयल, प्रणव गोयल, पवन सिंगला, रजत गर्ग, रूशील गुप्ता, समर्थ गोयल व सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व जीजेयू के कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा व उनकी टीम को मिला पेटेंट पुरस्कार