मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ

0
214
Chief Minister Manohar Lal
Chief Minister Manohar Lal

मनोज वर्मा,कैथल:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को 2 नई योजनाओं की सौगात दी है। ष्टरू ने व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय परिवार सुरक्षा योजना की शुरुआत की है।

सरकार और व्यापारी मिलकर करेंगे काम : मुख्यमंत्री

इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की भी पीठ थपथपाई है। सीएम ने कहा कि काम करते करते कई बार आकस्मिक दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, उस मुश्किल वक्त में काम ये योजनाएं हरियाणा के लोगों के काम आएंगी। दो नई योजनाओं की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों के लिए न्यास बनाया है, जिसमें सरकार और व्यापारी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सबकी चिंता करने वाला वैसे तो भगवान है, लेकिन सहायक सरकार होती है।

त्रस्ञ्ज कलेक्शन में हमारे व्यापारियों ने शानदार सहयोग किया है, शुरू में जीएसटी का विरोध हुआ लेकिन आज वहीं जीएसटी कारगर हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना को दयालु योजना के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना को क्षतिपूर्ति योजना के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा

यह भी पढ़ें :  भोजन की प्लास्टिक पैकेजिंग पर जनहित में सांसद कार्तिक शर्मा ने किया ये सवाल

यह भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र को संपत्ति कर आईडी से शीघ्र जोड़ने के लिए निगमायुक्त ने दिए निर्देश

Connect With Us: Twitter Facebook