- शहरों में एक सप्ताह चलेगा सघन स्वच्छता अभियान
- कूड़े की ढेर नहीं देने चाहिए दिखाई-मुख्यमंत्री
- सभी अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में उतरेंगे : उपायुक्त
Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Manohar Lal,पानीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को देर रात 9 बजे राज्य के सभी उपायुक्त एवं निगम आयुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक कर निर्देश दिए कि शहरों में कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देने चाहिए, इसके लिए वह एक सप्ताह बाद चक निरीक्षण भी करेंगे यही नहीं अन्य अधिकारी भी औचक निरीक्षण के लिए फील्ड में जाएंगे। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भी सभी उपायुक्तों से फीडबैक ली और पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ देने के निर्देश भी दिए। वीडियो कांफ्रेंस के बाद उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने निगम आयुक्त राहुल नरवाल के साथ सभी संबंधित विभाग अध्यक्षों की बैठक कर निर्देश दिए कि जिला के निगम क्षेत्र व नगरपालिका क्षेत्र में अगले एक सप्ताह तक सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी शहरों का कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इसके बाद औचक निरीक्षण किया जाएगा
उपायुक्त ने नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह बाद शहरों के किसी भी स्थान, मोहल्ले, गलियों व सडक़ों पर कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए सभी पार्षदों तथा आम नागरिकों का सहयोग लेते हुए जोरदार तरीके से अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका तथा नगर निगम में पहले से ही मौजूद संसाधनों का प्रयोग करते हुए यह अभियान चलाया जाए। इसके बाद औचक निरीक्षण किया जाएगा। अगर कहीं भी काम में कोताही बरती गई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारियों को फील्ड में उतारा जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम मनदीप कुमार तथा नगराधीश राजेश सोनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को लेकर लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को लेकर भी उपायुक्त से वीरवार को हुए इस कार्यक्रम के बारे में फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को और बेहतर करने के लिए सुझाव भी मांगे। इस पर डीसी ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। हर जगह पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ लोगों का पंजीकरण करने के लिए भी डेस्क स्थापित किए गए थे। जनसंवाद में आने वाली शिकायतों की लगातार समीक्षा हो रही है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook