Chief Minister Manohar Lal : कुरुक्षेत्र जिले में सूरजमुखी के तेल से घी बनाने के लिए लगाया जाएगा प्लांट मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
191
मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Manohar Lal, करनाल, इशिका ठाकुर:

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय करनाल दौरे के दौरान आज बाद दोपहर लगभग 4:00 बजे वार्ड 6 की रामदेव कॉलोनी स्थित गुरु ब्रह्मानंद धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित पहले कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश भर में जनसंवाद कार्यक्रम चल रहे हैं इस नाते से वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक बार लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुन रहे हैं लेकिन करनाल उनका विधानसभा क्षेत्र भी है यहां वह प्रत्येक वार्ड में एक बार जाकर लोगों की बात सुन रहे हैं इसी कड़ी में आज उनका यह 12वां कार्यक्रम है। अभी लगभग 15 कार्यक्रम शेष हैं उनमें भी वह जाकर लोगों की बात सुनेंगे उन्होंने कहा कि क्योंकि यह चुनाव के समय में है ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने कार्यक्रम करती हैं।

सरकार किसानों की भरपाई करेगी

किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरजमुखी की खरीद को लेकर किसानों के साथ एक दौर की वार्ता सरकार की हो चुकी है जिसमें सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि फिलहाल है हैफेड 48 सौ के हिसाब से सूरजमुखी की फसल खरीद रही है और सरकार की ओर से भी भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को ₹1000 प्रति क्विंटल दिया जा रहा है और इसके बाद भी जैसे-जैसे मार्केट के रेट के बारे में पता चलेगा वैसे वैसे सरकार किसानों की भरपाई करेगी इसके साथ साथ कुरुक्षेत्र जिले में लगभग 4 एकड़ में एक प्लांट भी लगाया जाएगा जिसमें लगभग 20000 क्विंटल सूरजमुखी का तेल निकालकर उसका भी बनाने की योजना है। इससे स्वभाविक है कि वहां के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

भाजपा बीजेपी गठबंधन पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।

पत्रकारों द्वारा रामकरण काला द्वारा दिए गए इस्तीफे के सवाल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय में उनके पास कोई जानकारी नहीं है पहलवानों के मुद्दे पर बोलते वह मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला केंद्र का है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर लोकसभा में होगी रैली

पोर्टल पर विपक्ष के बयान पर साधा निशाना ,पोर्टल आम जनता के लिए हैं और विपक्ष का काम केवल विरोध करने का ही होता है लेकिन इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में हमने दलालों काम बंद कर दिया, धोले कपड़ों को हमने घूंटी पर टंगा दिया है ।

आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली और पानी देने के बयान पर सीएम का बयान ये फ्री बीज अच्छे नहीं है, जनता हित में नहीं है

इस मौके पर विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे

इस मौके पर भाजपा के घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण,जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष जसपाल वर्मा, नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, वार्ड नम्बर 6 की पार्षद नीलम देवी,, मंजू खैंची, मुकेश अरोड़ा, रमन अग्रवाल, निर्मल बहल, प्रशासन की ओर से नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, सीटीएम अमन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 12 June 2023: तुला राशि के युवाओं का समय के महत्व को समझना चाहिए, वहीं मीन राशि के कारोबारी व्यापारिक मामलों में रहें सजग

यह भी पढ़ें : Curd Benefits In Summer : गर्मियों में रोज सुबह – सुबह खायें दही, सेहत को होंगे ये फ़ायदे

Connect With Us: Twitter Facebook