आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Chief Minister inspects pond construction work: मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को गांव सिवाह में करीब एक करोड़ से ऊपर की धनराशि से बन रहे तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय में इस तालाब का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि एसटीपी का पानी साफ करके जो पानी तालाब में लाया जाए वह तय मानकों के हिसाब से ही डाला जाए। Chief Minister inspects pond construction work
विधायक महिपाल ढांडा, जेजेपी नेता देवेन्द्र कादियान व सरपंच खुशदिल कादियान की ओर से मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष रखी गई गलियों के पुननिर्माण की मांग पर उन्होंने उपायुक्त सुशील सारवान को कहा कि वे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर गांव की गलियों को दोबारा बनाने के निर्देश दें। Chief Minister inspects pond construction work
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अधिकारियों को निर्देश कि दिए कि गांव सिवाह में बनाए जा रहे तालाब के चारों तरफ स्पॉट वॉल भी बनाई जाए ताकि लोग इस पर सुबह की सैर भी कर सकें। इसके चारों तरफ पौधे भी लगाए जाएं। इसके साथ-साथ ग्रिल भी लगाई जाए। मुख्यमंत्री को बताया गया कि पशुओं के आन-जाने के लिए मुख्य स्थान ढालनुमा बनाया गया है ताकि उन्हें आने-जाने में दिक्कत ना हो।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जेजेपी नेता देवेन्द्र काद्यिान, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला, सरपंच दिलखुश काद्यिान इत्यादि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इससे पूर्व में बरसत रोड स्थित निर्माणाधीन एसटीपी का दौरा कर अधिकारियों से जायजा लिया। इस मौके पर निगमायुक्त आर.के.सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को विस्तृत जानकारी भी दी। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा और मेयर अवनीत कौर भी उपस्थित रही। Chief Minister inspects pond construction work
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review
Connect With Us : Twitter Facebook