करनाल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल,एग्रो हैफड़ मॉल का किया निरीक्षण

0
223
Chief Minister inspected Agro Hafed Mall
Chief Minister inspected Agro Hafed Mall

इशिका ठाकुर, करनाल :
करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर अनाज मंडी में लैंड हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एग्रो हैफेड मॉल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को करनाल में होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया और इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान डीजीपी पीके अग्रवाल डीआईजी सीआईडी आलोक मित्तल भी उनके साथ मौजूद रहे इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन के साथ रणनीति बनाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एग्रो मॉल का ग्राउंड फ्लोर से लेकर अंतिम मंजिल तक निरीक्षण किया तथा एग्रो मॉल की स्थिति का जायजा लेते हुए हैं पदाधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, एफसीआर टीवीएसएन प्रसाद, हैफेड के एमडी ए. श्रीनिवास, हैफेड के चेयरमैन कैशाल भगत तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से करनाल मंडल आयुक्त डॉ. सकेत कुमार, आईजी पुलिस सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, एसपी गंगाराम पुनिया, हैफेड के जिला प्रबंधक उधम सिंह काम्बोज मौजूद रहें।

Chief Minister inspected Agro Hafed Mall
Chief Minister inspected Agro Hafed Mall

मुख्यमंत्री मनोहर लाल अग्रवाल के निरीक्षण के तुंरत बाद ही वापस अनाज मंडी में हेलीपैड पर पहुंचे और करनाल से हेलीकॉप्टर के द्वारा फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे मेले में शिरकत करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करने से साफ तौर पर इंकार किया दिया। मुख्यमंत्री को एग्रोमॉल के निरीक्षण के बाद सीधे सेक्टर-4 हैलीपैड पर जाना था, उसके बाद मधुबन अकादमी में पहुंचना था। लेकिन वह दोनों जगह नहीं गए और एग्रोमॉल से ही वापस रवाना हो गए।

एग्रो मॉल अब हैफेड को सौप दिया है, आगामी 14 फरवरी को करनाल आगमन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह इस मॉल का शुभारम्भ कर सकते है। हैफेड मॉल की शुरूआत के बाद विधिवत शुरूआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान के निर्यात से जुड कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित होने की सम्भावना है। यह एग्रो मॉल करनाल जीटी रोड पर स्थित है जिसका क्षेत्रफल 15694 वर्ग मीटर है, एग्रो मॉल में एक बेसमेंट व चार फ्लोर बनाए गए है, मॉल के ग्राउड फ्लोर पर 86 दुकाने है, दो फ्लोर ओपन रखे गए है तथा टॉप फ्लोर पर 46 ऑफिस बनाए गए है।

क्या होगा हैफड एग्रो मॉल का लोगों को फायदा

हैफड के चैयर मैन कैलाश भगत ने बताया कि आने वाली 14 तराखी को गृह मंत्री इस एग्रो मॉल का उद्वघाटन करेंगे। यह एग्रो मॉल हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पिछले साल से सरकार ने पहली बारी हरियाणा प्रदेश के अंदर बासमती धान की खरीद को शुरू किया था और 20 हजार टन को एक्सपोर्ट किया था और वर्ष 2023 में बासमती धान 14 ए, 1121, 17-18 की किस्मों का हरियाणा प्रदेश के खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एग्रो मॉल के निर्माण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मॉल के बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा। क्योंकि इस एग्रो मॉल में कम दाम पर लोगों के लिए उनकी जरूरत का सभी सामना उपल्ब्द करवाया जाएगा।

Chief Minister inspected Agro Hafed Mall
Chief Minister inspected Agro Hafed Mall

इस अवसर पर ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, भाजपा कार्यकर्ता अशोक भंडारी, स्वतन्त्र भंडारी, राज सिंह, जगदेव पाढ़ा, सुरेन्द्र उडाना उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें –घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक

यह भी पढ़ें – Earthquake Update: तुर्की और सीरिया भूकंप से अब तक 4000 से ज्यादा मौतें तुर्कियें में फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook