मुख्यमंत्री ने डायल-112 कार्यक्रम को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ड्राइवरों की भर्ती करने का दिया निर्देश

आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस में विशेषज्ञ चालकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और हरियाणा डायल-112 कार्यक्रम के सुचारू व प्रभावी संचालन के लिए चालकों की तैनाती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस में 1500 ड्राइवरों को एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) के रूप में भर्ती करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, 2000 एसपीओ (पूर्व सैनिक और अर्धसैनिक) की भर्ती करने के भी निर्देश दिए।

मई में डायल-112 का औसत रिस्पॉन्स समय लगभग 15 मिनट

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा डायल-112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की स्थायी वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता रहे थे। बैठक के दौरान बताया गया कि मई में डायल-112 का औसत रिस्पॉन्स समय लगभग 15 मिनट था और पिछले महीने में शिकायतकर्ता संतुष्टि 94.88 प्रतिशत रही है, जो इसके लॉन्च के बाद से सबसे अधिक है।

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि डायल-112 प्रोजेक्ट के प्रति लोगों का विश्वास काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लॉन्च के बाद से पहले 10 महीनों में कॉल सेंटर में 43 लाख कॉल आए, जिनमें से 5.5 लाख कॉल पर पुलिस वाहन को मौके पर भेजा गया। मई, 2022 के दौरान डायल-112 कॉल सेंटर पर दैनिक आधार पर लगभग 17,600 कॉल रिसीव की जा रही हैं। श्री अनिल विज ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को कम से कम समय में हल करने के लिए समर्पित है।

मौके पर यह रहे मौजूद

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल, एडीजीपी/दूरसंचार आईटी श्री ए एस चावला, पुलिस अधीक्षक, ईआरएसएस श्री राजेश कालिया और सचिव, वित्त-सह-सलाहकार श्रीमती सोफिया दहिया मौजूद रही।

 

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

Connect With Us: Twitter Facebook