मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा

0
360
Chief Minister Farmers and Agricultural Laborers Life Security

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने वितरित किए 6.75 लाख की वित्तीय सहायता के चैक
  • सरकार किसान हितैषी : डॉ. अभय सिंह यादव

विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हितैषी सरकार है जो किसान के साथ हर सुख-दुख में खड़ी हैं। हरियाणा सरकार कृषि कार्य करते हुए कृषि यंत्र से दुर्घटना में मौत होने पर 5 लाख रुपए की सहायता दे रही है। यह राशि देश में सबसे अधिक है। विधायक आज हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेतीबाड़ी करते हुए दुर्घटनावश अंग-भंग होने वाले किसानों को सहायता राशि के चेक वितरण के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे।

वित्तीय सहायता के चेक प्रदान किए

इस मौके पर विधायक ने राजेश पत्नी दीपक निवासी गांव कुलताजपुर को पांच लाख रुपए, संदीप पुत्र दयाराम निवासी खामपुरा को एक लाख पच्चीस हजार तथा सुमनलता पत्नी शक्तिवेश निवासी खामपुरा को 37 हजार पांच सौ रुपए वित्तीय सहायता के चेक प्रदान किए।

पीड़ितों को वित्तिय सहायता विधायक द्वारा वितरित की गई

मार्केट कमेटी अटेली की कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव नकुल यादव ने बताया कि राजेश के पति दीपक की मृत्यु कुएं में गिरने कारण होने पर, संदीप का हाथ थ्रेसर से कटने के कारण तथा सुमनलता की उंगली चारा काटते हुए चारा मशीन से कटने के कारण तीनों पीड़ितों को वित्तिय सहायता विधायक द्वारा वितरित की गई है ।

उन्होंने बताया कि खेत में काम करते समय मृत्यु के अलावा गंभीर चोट लगने पर विभाग द्वारा 2.50 लाख, दो अंग भंग होने पर 1.87 लाख, एक अंग भंग होने पर 1.25 लाख, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार, आंशिक उंगली कटने पर 37 हजार पांच सौ रुपए की आर्थिक मदद मार्केट कमेटी के माध्यम से करती है।

इस मौके पर रणधीर, रविंद्र यादव मंडी सुपरवाइजर, आरजू लेखाकार, व्यापारी विक्रम, सरपंच आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.