मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मानेसर से किया आयुष्मान भारत योजना अंत्योदय परिवार का विस्तार

0
314
Chief Minister expanded Ayushman Bharat Yojana Antyodaya family from Manesar through virtual medium

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • नागरिक अस्पताल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने लाभार्थियों को सौंपे गोल्डन कार्ड
  • गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए योजना का विस्तार किया : ओम प्रकाश यादव
  • जिला के लगभग 1.14 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • प्रति परिवार प्रति वर्ष होगा 5 लाख का मुफ्त इलाज

जिला के 50 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सभी नागरिक सुरक्षित हों तथा निरोगी रहें यही सरकार का संकल्प है। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार किया है ताकि गरीब नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। श्री यादव आज नागरिक अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला के 50 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस योजना का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के मानेसर से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया था।

1.14 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा

श्री यादव ने कहा कि आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से नई क्रांति लेकर आया है। एसईसी 2011 के आंकड़ों के माध्यम से 43883 बीपीएल परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता था। आज इसमें 56131 नागरिक और जुड़ गए हैं। अब जिला के लगभग 1.14 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित करके इन परिवारों को इस योजना के दायरे में लाने का कार्य किया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिस भी परिवार की आय 1.80 लाख रुपए से कम है वह इस योजना का लाभ ले सकेगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति या एक परिवार ही की बजाए पूरा समाज सुखी होना चाहिए। अंतिम आदमी का उदय ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है और तभी पूरा समाज सुखी होगा।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर परिवार पहचान पत्र दिखाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेश कुमार सैनी ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सभी उप सिविल सर्जन, जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी, जिला प्रबंधक सीएससी रवि कांत शर्मा तथा डीईओ दिनेश सैनी के अलावा चेयरमैन रोहतास, मदनलाल गोगिया, क्रांतिकारी बलबीर, घनश्याम पटीकरा, सतपाल लांबा पूर्व सरपंच महरमपुर, समाजसेवी सुरेश गुप्ता मौजूद थे।

टोल फ्री नंबर 1800111565 व हेल्पलाइन नंबर 14555 संपर्क कर पत्रता की ले सकते हैं जानकारी

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड की पात्रता जाने के लिए मेरा डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन करके या टोल फ्री नंबर 1800111565 व हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

आयुष्मान के लाभार्थी इन निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं मुफ्त इलाज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेश कुमार सैनी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 25 अस्पताल एम्पैनल्ड हैं। इनमें 16 निजी अस्पताल और 7 सरकारी अस्पताल शामिल हैं।

जिला में जिन निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इनमें संवेदना अस्पताल, विजय अस्पताल, शांति अस्पताल, सिंगल अस्पताल एवं मैटरनिटी सेंटर, इमरान ईएनटी अस्पताल, गेटवेल अस्पताल, गोयल नेत्र चिकित्सालय, हेमंत हस्पताल, कृष्णा आंखों का अस्पताल, रेनबो अस्पताल, सीबीएम हेल्थ केयर, ओम अस्पताल नारनौल, गंगा देवी पांडेय आंखों का अस्पताल, कृष्णा आंखों का अस्पताल, बंसल आंखों का अस्पताल व यादव ऑर्थो अस्पताल शामिल है।

ये भी पढ़े:  उच्च शिक्षा के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण ब्याज दर में 5 प्रतिशत का अनुदान: एडीसी

ये भी पढ़े: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खुडाना स्कूल की टीम रवाना

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.