• वंश बढ़ाने की मांगी मन्नत

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
कपाल मोचन मेले शुभारंभ से पूर्व मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की माता हरपाल कौर अपने अमले के साथ कपाल मोचन मेला स्थल पर पहुंची। हरपाल कौर ने सबसे पहले पहली व दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में स्नान कर शीश नवाया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां हरपाल कौर को शाल भेंट सम्मानित किया

Chief Minister Bhagwant Mann’s mother Harpal Kaur

गुरुद्वारा प्रबंधक के द्वारा हरपाल कौर को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात हरपाल कौर ने कपाल मोचन सरोवर ,ऋण मोचन के समीप सफेद गऊ बच्छा मंदिर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर के समीप दीप दान कर स्नान किया । सूरजकुंड सरोवर के समीप कदंब के वृक्ष पर सूत बधकर मन्नत भी मांगी हरपाल कौर ने सूरजकुंड सरोवर के समीप बनी दुकानों से सेहरा लेकर सूरजकड मंदिर में सेहरा चढ़ाकर मन्नत मांगी । हरपाल कौर ने कहा कि वह अनेक बार कपाल मोचन मेले में इससे पूर्व भी कार्तिक माह में पूजा अर्चना कर रहे सरोवरों में स्नान करने आई है। यहां मांगी गई मन्नत हमेशा पूरी होती है। इस बार भी वह अपनी मन्नत को पूरा करने आई है ।इसके साथ-साथ उन्होंने अर्चना में पंजाब प्रदेश में शांति व सुरक्षा बनी रहे , परिवार अनेक ऊंचाइयों को छुए व उनका घराना आगे बढ़ता रहे इसके लिए उन्होंने मंदिरों में अरदास की।

श्राइन बोर्ड के वाइस चेयरमैन एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने साइन बोर्ड के सदस्यों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां हरपाल कौर को शाल भेंट कर व स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया । सूरजकुंड सरोवर पर ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह बाजवा अपने समर्थकों के साथ हरपाल कौर के साथ भेंट की व हरियाणा की राजनीति को लेकर विचार विमर्श किया।

ये भी पढ़ें :12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : सीजेएम जसबीर कौर

Connect With Us: Twitter Facebook