Chief Minister Arvind Kejriwal has fever and sore throat since Sunday, tomorrow will be corona test: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार से बुखार और गला खराब, कल होगा कोरोना टेस्ट

0
285

नई दिल्ली। दिल्ली में महाराष्ट्र के बाद संक्रमण लगातार बढ़ रहा हैऔर तेजी से बढ़ रहा है। अब इस संक्रमण की जद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आए दिख रहे हैं। हालांकि अभी उन्हें केवल बुखार और गले में खराश की शिकायत है। जिसकी वजह से उनका मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि केजरीवाल को रविवार से ही बुखार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को बुखार आने के बाद उनकी सभी बैठकें बंद कर दी गर्इं हैं। अरविंद केजरीवाल को बुखार आने के बाद उनकी सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं। वह खुद आइसोलेट हो गए हैं। बता दें कि रविवार को उन्होंने एक प्रसे कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीमाएं खोलने, अस्पतालों में इलाज समेत कई महत्वपूर्ण ऐलान किए थे। इसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि दिल्ली की सीमाएं सोमवार से खोल दी जाएंगी और दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोग ही इलाज करा पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य हिस्सों से आने वाले लोग दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।