आज समाज डिजिटल,हिसार:

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जा रहे मेलों में महिलाओं को भी स्वरोजगार हेेतु ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में योजना के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरण में आयोजित किए गए मेलों के चिन्हित व्यक्तियों के साथ बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि महिला विकास निगम द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यों हेतू ऋण एवं अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है।

संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

महिलाओं को मनिहारी दुकान, कपड़े की दुकान, ब्यूटी पार्लर, बुटीक तथा पशुपालन के लिए उदार शर्तों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं। इस योजना के तहत चिन्हित किए गए व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने शुक्रवार को खंड हिसार, हांसी एवं नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिन्हित व्यक्तियों से मुलाकात कर आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण