Chief Minister announced 50-50 lakh X Gresia: मुख्यमंत्री ने की 50-50 लाख एक्स ग्रेशिया की घोषणा

0
354
captain-amrinder-singh_650x400_71489222795_4800887_835x547-m

चंडीगढ़ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसीपी नॉर्थ लुधियाना अनिल कोहली और कानूनगो गुरमेल सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए दोनों के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपए एक्स-ग्रेशिया की घोषणा की है। दोनों ही अधिकारियों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि इस तरह की कोई और घटना न हो, लेकिन यदि कोई भी अन्य अधिकारी ड्यूटी करते हुए करोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाता है, तो उसके परिवार को भी इतनी ही राशि दी जाएगी।