पानीपत(Chief Minister also announced over 250 demands) मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गत सायं नई शुगर मिल के परिसर में आयोजित धन्यवाद रैली में ताबड़तोड़ घोषणाएं कर विकास की नई गाथा लिख डाली है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य को फोकस कर ये घोषणाएं की गई, जो आमजन से सरोकार करती हैं। इस रैली में सबसे बड़ी घोषणा रेनीवैल वाटर प्रोजैक्ट को लेकर की गई जिस पर 800 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। यमुना की तलहटी से पानी लाकर गरीब लोगों के कंठों की प्यास को बुझाने को लेकर योजना बनाई जाएगी। इस घोषणा को करवाने में स्थानीय सांसद संजय भाटिया ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, जिन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बड़े विश्वास के साथ यह मांग रखी। इस मांग की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी जरा सी भी देर नही लगाई।
करीब 250 से ऊपर मांगों की भी घोषणा की
इसके अतिरिक्त करीब 250 से ऊपर मांगों पर भी मुख्यमंत्री ने गोर करते हुए उनकी घोषणा की जिनमें अहर, पुठर का पशु अस्पताल, बीडीपीओ कार्यालय मडलौडा की मरम्मत भी रही। उन्होंने पानीपत में यहां की सबसे बड़ी मांग को देखते हुए अल्ट्रा मोर्डन फायर स्टेशन बनाने की घोषणा कर डाली जिस पर 44 करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने रैरकलां इसराना, उरलाना कला, काबड़ी और पुठर में पीएचसी के कार्यो के लिए 18 करोड़ रूपए, ग्रामीण विधानसभा से सम्बंधित 5 सडक़ों जिनमें समालखा विधानसभा की शहर मालपुर से मच्छरौली तक की सडक़ बनाने की भी घोषणाएं की।
पार्को के लिए 17 कार्यो को करवाने के लिए 25.50 करोड़ रूपए भी मंजूर किए
उन्होंने ग्रामीण विधानसभा में लगते सैक्टरों में पानी, सड़कों, पार्को के लिए 17 कार्यो को करवाने के लिए 25.50 करोड़ रूपए भी मंजूर किए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विधानसभा में ही रामनगर कॉलानी में नहरी पुल बनाने के लिए 12 करोड़, बुढशाम गांव में एक किलो मीटर सड़क पक्की करने के लिए 3 करोड़ रूपए, इसराना खण्ड के लिए डीप टयूबवैल जिनमें वैसर, भण्डारी, अतौलापुर, नोहरा, उरलानाकलां, लाखु बुआना, चमराड़ा, इसराना, अहर, माण्डी, भाऊपुर, नैन, नौल्था, टिटाना, छिछड़ाना और पलड़ी गांव के लिए 17 करोड़ रूपए भी मंजूर किए। इनमें जौंधनखुर्द का वाटर वर्क्स भी शामिल है।
21 सड़कों को नई बनाने व रिपेयर करने के लिए 30 करोड़ रूपए
उन्होंने ग्रामीण विधानसभा की 21 सड़कों को नई बनाने व रिपेयर करने के लिए 30 करोड़ रूपए, इसराना विधानसभा की लोकनिर्माण विभाग की 42 सडक़ों के लिए 76 करोड़ रूपए, शहरी क्षेत्र के लिए सीएलसी फलाईओवर, असंध रोड़ क्रोसिंग के लिए 54 करोड़ रूपए, पुराना औद्योगिक क्षेत्र से जीटी रोड़ तक आरओबी के लिए 22 करोड़ रूपए, गोहाना रोड़ को दो से चार लाईन बनाने और आरओबी के लिए 19 करोड़ रूपए भी मंजूर किए। उन्होंने सनौली रोड को संजय चौक से कुराड़ तक फोरलेन बनाने के लिए 75 करोड़, ग्रामीण विधानसभा के 24, शहरी के 9 और इसराना के 9 स्कूलों सहित कुल 43 स्कूलों (जिनमें डाहर का स्कूल भी शामिल है) के रिपेयरिंग, नई बिल्डिंग, स्कूल को अपग्रेड करने से लेकर डिजिटल करने के लिए 43 करोड़ रूपए भी मंजूर किए।
खण्डरा गांव में 10 करोड़ रूपए से स्टेडियम होगा तैयार
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खण्डरा गांव में 10 करोड़ रूपए से स्टेडियम तैयार करने, पुरानी सब्जी मण्डी में जमीन का प्रबंधन देखने पर वहां इंडोर स्टेडियम के लिए 8 करोड़ रूपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने मडलौडा में 3 बेज बस स्टैण्ड भी मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने पानीपत निगम क्षेत्र के लिए 182 करोड़ और समालखा नगरपालिका क्षेत्र के लिए 12 करोड़ रूपए विकास कार्यो के लिए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिला के 6 खण्डों के सभी गांवों में गली, नाली, सडक़े इत्यादि के लिए 157 करोड़ रूपए देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पानीपत शहरी क्षेत्र में आने वाले पुराने शुगर मिल की 35 एकड़ जमीन पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टर बनाने और पेड़-पौधों, पार्को और जंगल के लिए भी जमीन देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहलाल ने पानीपत जिला के लिए गत दिवस कुल 1768 करोड़ रूपए की घोषणा की।