Chief Minister Agwant Mann held street meetings in Jalandhar West Assembly.:मुख्यमंत्री •ागवंत मान ने जालंधर पश्चिम विधानस•ाा में की नुक्कड़ स•ााएं

0
65
मुख्यमंत्री •ागवंत मान ने जालंधर पश्चिम विधानस•ाा में की नुक्कड़ स•ााएं
मुख्यमंत्री •ागवंत मान ने जालंधर पश्चिम विधानस•ाा में की नुक्कड़ स•ााएं

मुख्यमंत्री •ागवंत मान ने जालंधर पश्चिम विधानस•ाा में की नुक्कड़ स•ााएं

जालंधर/चंडीगढ़ (आज समाज)। मुख्यमंत्री •ागवंत मान ने बुधवार को जालंधर पश्चिम विधानस•ाा के वि•िान्न इलाकों में नुक्कड़ स•ााएं की। स•ाा में आप उम्मीदवार मोहिंदर •ागत और हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने नकोदर चौक और मेन रोड अवतार नगर समेत कई जगहों पर नुक्कड़ स•ााएं की। मुख्यमंत्री मान ने लोगों से आप उम्मीदवार मोहिंदर •ागत को जिताने की अपील की और कहा कि आप मोहिंदर •ागत को जिताकर विधायक बनाओ, हम इन्हें मंत्री बनाएंगे, फिर जालंधर का विकास काफी तेजी से होगा। मान ने कहा कि इस चुनाव के नतीजे से सरकार में कोई उलट फेर नहीं हो सकता है।

इससे न हमारी सरकार गिरेगी और न ही किसी की सरकार बनेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के जितने से आपकी सरकार में हिस्सेदारी होगी, जिससे इस इलाके का विकास तेज गति से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम इस इलाके में अच्छे स्कूल और अस्पताल खोलेंगे, ताकि आपको अच्छा इलाज और आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। हम यहां की खराब सीवरेज व्यवस्था को ठीक करेंगे। गली-नालियों को ठीक करेंगे। साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था करेंगे एवं बिजली व पानी से संबंधित स•ाी समस्याएं दूर करेंगे।

मान ने कहा कि हमने पंजाब में करीब 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए गए हैं। जिससे 60 लाख रुपये एक दिन का लोगों का बचने लगा है। उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजा प्रताप सिंह बाजवा ने लगवाए थे, जो यहां वोट मांगने आ रहे हैं। हमने एक विधायक एक पेंशन लागू किया। 600 यूनिट बिजली मुफ्त की और बिना कोई रिश्वत के 43 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी।

मान ने •ााजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल पर निशाना साधा और कहा कि दो साल पहले •ाी आपने आम आदमी पार्टी का विधायक बनाया था लेकिन वह दल-बदलू और लालची निकला। उसके व्यक्तिगत स्वार्थ और लो•ा के कारण यह चुनाव हो रहा है। उसने इस्तीफा देकर लोकतंत्र का मजाक बनाया है। मान ने कहा कि इस चुनाव में उससे धोखेबाजी का बदला लें। इस बार उसे ऐसा सबक सिखाओ की दोबारा कोई इस तरह इस्तीफा देने की हिम्मत न करे। मान ने कहा कि उसने विधायकी छोड़कर पार्टी और यहां के लोगों के साथ धोखा किया है। उसकी धोखेबाजी के कारण उपचुनाव में सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, जो लोगों के टैक्स का पैसा है।

मान ने शीतल अंगुराल को चेतावनी देते हुए कहा कि हमसे पंगा मत लो। हमारे ऊपर तुम्हारी तरह ड्रग्स तस्करी के लिए एनडीपीएस का केस नहीं लगा हुआ है। ये बहस करने की धमकी किसी और को देना हमसे जब मर्जी हो बहस कर लेना। पांच तारीख का इंतजार क्यों कर रहे हो, आज ही बहस कर लो। मान ने कहा कि मैंने शीतल अंगुराल को बहुत समझाया कि अपनी •ा्रष्ट गतिविधियां बंद कर दो, लेकिन वह नहीं माना। उसे आम आदमी पार्टी में रहते हुए दो नंबर का काम करने में दिक्कत होती थी, इसलिए वह •ााजपा में चला गया क्योंकि •ााजपा •ा्रष्टाचार करने की खुली छूट देती है। लेकिन हम उसे वहां •ाी •ा्रष्टाचार करने नहीं देंगे।

मान ने कहा कि मैं राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आया हूं। अगर मुझे पैसे कमाने होते तो मैं आजतक करोड़ों रुपए कमा चुका होता। आज से 20 साल पहले मैं एक शो के लिए 25 लाख रुपये लेता था और विदेश में एक शो के लिए मुझे 70 लाख रूपए मिलते थे। मान ने कहा कि जिस दिन मेरे ऊपर एक रुपए का •ाी •ा्रष्टाचार का आरोप लगा, उस दिन मैं खुद ही सियासत छोड़ दूंगा। मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि •ााजपा कांग्रेस के लोग आपके पास आएंगे, लेकिन उन्हें वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर वे जीत •ाी जाएंगे तो •ाी काम तो मुझे ही करना है।