Chief Justice of India becomes bike rider! New CJI incarnation..CJI picture sitting on Harleweddavsn: चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया बने बाइक राइडर! सीजेआई का नया अवतार..हार्लेडेविडसन पर बैठेसीजेआई की तस्वीर वायरल

0
580

नई दिल्ली। भारत के सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सीजेआई शरद अरविंद बोबडे का बाइक प्यार साफ दिख रहा है। प्रधान न्यायाधीश हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास कई लोग खड़े हैं। हार्ले डेविडसन बाइक की सवारी करते प्रधान न्यायाधीश बोबडे की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर रविवार की है। हालांकि इस तस्वीर की कई लोग प्रशंसा कर रहे हैंतो कई लोग इसमें आलोचना भी कर रहे हैं। वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि बाइक पर बैठे जस्टिस बोबड़े ने मास्क नहीं लगा रखा है। जबकि उनके आसपास मौजूद लोगों ने मास्क पहना हुआ है। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस बोबडे इस समय नागपुर में अपने घर पर हैं और वहीं से सुप्रीम कोर्ट में आने वाले महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाईआॅनलाइन कर रहे हैं। रविवार सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक पर पड़ी और वह जैसे ही बाइक पर स वार हुए लोगों ने उनकी तस्वीर खींच ली। गौरतलब है कि सीजेआई बोबडे फोटोग्राफी, क्रिकेट खेलने और किताबें पढ़ने मेंशौकीन हैं। इस तस्वीर से उनका बाइक प्रेम भी जाहिर हो रहा है। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के 47वें चीफ जस्टिस हैं। पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई के बाद इन्होंने 18 नवंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया था।