• पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मनीष के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं
  • भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया प्रेरित

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने पदोन्नति पाने वाले मुख्य सिपाही मनीष के कंधों पर स्टार लगा एएसआई पदोन्नत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है, और एएसआई मनीष ने हमेशा ही अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन किया है। उन्होंने नव पदोन्नत एएसआई मनीष का हौसला बढाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हे पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेदारी को उचित प्रकार से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें। नव पदोन्नत एएसआई मनीष वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की अकाउंट ब्रांच में पे-क्लर्क का कार्यभार संभाले हुए है। इस अवसर पर स्थापना शाखा से सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार भी मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook