संजीव कौशिक, रोहतक:
Chhotu Ram Life Dedicated To The Society : चौधरी छोटूराम किसान-मजदूर की हालत से वे चिंतित रहते थे और समाज की बेहतरी के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए। वे बेटियों को ज्यादा अधिकार देने के पक्षधर थे और इसके लिए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए। चौधरी छोटूराम ने अपना पूरा जीवन समाज को अर्पित कर दिया। यह विचार रविवार को पूर्व प्राचार्य डॉ. जगदेव विद्यालंकार ने चौधरी छोटूराम की 77वीं पुण्यतिथि पर जाट स्कूल में उनकी समाधि पर आयोजित हवन यज्ञ में व्यक्त किए।
हवन में डाली आहुति Chhotu Ram Life Dedicated To The Society
इस अवसर पर जाट शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों, शिक्षकों, गैर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हवन में आहुति डालकर दीनबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. विद्यालंकार ने कहा कि दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने दबे कुचले और कमेरे लोगों को ऊपर उठाने का काम किया। उन्होंने कहा कि लाहौर में चौधरी छोटूराम द्वारा बनाया गया शक्ति भवन की आज भी विशेष पहचान है। यह सब उनकी बड़ी सख्सियत के कारण ही है।
किसानों के लिए लगाया पूरा जीवन Chhotu Ram Life Dedicated To The Society
उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम ने अपना पूरा जीवन किसान और मजदूर के लिए लगा दिया। चौधरी साहब ने समाज से संगठित होने का आह्वान किया। वे जीवन पर्यन्त किसानों के हित में काम करते रहे और उन्होंने अस्वस्थ होते हुए भी अपनी मृत्यु से एक दिन पहले 8 जनवरी 1945 को उन्होंने भाखड़ा बांध की फाईल पर हस्ताक्षर किए।
सीआर पॉलीटेक्निक से सुखबीर सिंह किन्हा ने भी चौधरी छोटूराम के जीवन से संबंधित बातों को सांझा किया।
ये लोग रहे उपस्थित Chhotu Ram Life Dedicated To The Society
इस मौके पर मातूराम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. नवनीत अहलावत, सीआर बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुरेखा खोखर, सीआर लॉ कॉलेज के निदेशक डॉ. आनंद देशवाल, जाट स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र कुुमार तोमर, सीआरएम पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमन श्योराण, दयांनद मलिक, अमित काजल के अलावा अनेक गणमान्य लोगों सहित जाट शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी व छोटूराम के अनुयायी उपस्थित थे।
READ ALSO : Relief From Pollution Due To Rain : बारिश के कारण प्रदूषण से राहत, सोनीपत की हवा भी साफ
READ ALSO : अभी यहां होगी और बारिश, गिरेगा तापमान, जाने अपने राज्य का हाल Now It Will Be Here And Rain
Connect With Us:- Twitter Facebook