CBI Court  1983 में लगा था पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप

आज समाज डिजिटल, मुंबई:

CBI Court ने चर्चित गैंगस्टर राजेंद्र सदाशिव निकलजे छोटा राजन को एक केस में 38 साल बाद बरी कर दिया। उसके खिलाफ साल 1983 में एक पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप था। बता दें कि शराब तस्करी मामले में छोटा राजन के खिलाफ 38 साल पहले मुकदमा दर्ज किया गया था। छोटा राजन के अधिवक्ता ने बताया कि यह मामला 1983 में तब दर्ज किया गया था, जब एक टैक्सी में स्मगलिंग की शराब ला रहे छोटा राजन को तिलक नगर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने रोकने की कोशिश की थी। इस पुलिस टीम में दो अधिकारी और चार कॉन्स्टेबल थे, जबकि राजन के साथ कार में दो अन्य साथी भी मौजूद थे।

CBI Court  साथी को पहले ही कर दिया था बरी

छोटा राजन के साथ गिरफ्तार हुए उसके साथी को बाद में कोर्ट ने बरी कर दिया था, वहीं छोटा राजन जमानत पर कोर्ट से बाहर निकल गया था, लेकिन राजन के खिलाफ मुकदमा चल रहा था। राजन के पास से हमले में प्रयोग किया गया चाकू भी गायब हो चुका है।