Box Office पर Chhava का तूफान! वर्ल्डवाइड 545 करोड़ पार, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
आज समाज, नई दिल्ली: Box Office: विक्की कौशल स्टारर पीरियड ड्रामा ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जबरदस्त उछाल मारते हुए 540-545 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, जिससे कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड टूट गए हैं।
यह हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। यह फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि ओवरसीज में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जानते है अब तक की कमाई और कौन-कौन सी फिल्में छावा से पीछे छूट गईं।
13वें दिन भी छावा की ताबड़तोड़ कमाई जारी
फिल्म का बजट: 130 करोड़
13वें दिन की कमाई: 27-30 करोड़ (वर्ल्डवाइड)
अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 540-545 करोड़
पीरियड ड्रामा और छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत ही नहीं, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्म कर रही है।
इन फिल्मों का तोडा रिकॉर्ड
‘छावा’ ने अपनी तूफानी कमाई से बॉलीवुड की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया।
छावा (Chhaava) – 540-545 करोड़
वॉर (War) – 475 करोड़
डंकी (Dunki) – 470 करोड़
टाइगर 3 (Tiger 3) – 466 करोड़
अंधाधुन (Andhadhun) – 456 करोड़
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) – 424 करोड़
अब तक की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि छावा आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो यह जल्द ही 600 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.