Chhava OTT Streaming Update: फैंस के लिए खुशखबरी! विक्की कौशल की ‘छावा’ का OTT प्रीमियर तय, जानें रिलीज डेट  

0
163
Chhava OTT Streaming Update: फैंस के लिए खुशखबरी! विक्की कौशल की 'छावा' का OTT प्रीमियर तय, जानें रिलीज डेट  
Chhava OTT Streaming Update: इस साल ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। कोई भी दूसरी फिल्म इसे टक्कर देने के लिए दम नहीं दिखा पाई। सलमान खान की ‘सिकंदर’ से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन भाईजान की फिल्म भी ‘छावा’ के सामने फ्लॉप नजर आई। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सिनेमा देखने वालों ने खूब प्यार दिया है। फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है और रश्मिका मंदाना ने भी उनकी पत्नी के किरदार में जान डाल दी है।
फिल्म की मेकिंग के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें विक्की बता रहे थे कि जब वह शूटिंग के बाद घर जाते थे, तो उनके शरीर पर चोटों के निशान होते थे। इससे पता चलता है कि उन्होंने अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत की है।
अब बात करते हैं ओटीटी वालों की, जो घर बैठे फिल्में देखने के शौकीन हैं। भले ही उन्होंने ‘छावा’ सिनेमाघरों में देखी हो, लेकिन अब वे ओटीटी पर इसका इंतजार कर रहे हैं। तो सुनिए, ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी खबर आई है।

600 करोड़ क्लब में छाई ‘छावा’

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है! इसके साथ ही यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि यह विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी?

रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल की यह सुपरहिट फिल्म जल्द ही आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है। फिल्ममेकर्स की योजना है कि जैसे ही यह सिनेमाघरों में अपना सफर पूरा करेगी, इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही चर्चा थी कि इसे नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। अब खबर आ रही है कि फिल्म 11 अप्रैल (Chhaava OTT Release Date) को इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इन एक्टर्स के काम की खूब हुई तारीफ ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारे भी नजर आए थे। छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को जिस तरह से विक्की कौशल ने निभाया है उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।
वहीं अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार बखूबी निभाया है और उन्होंने अपने किरदार की हर बारीकी को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया भी है। इसके अलावा आशुतोष राणा और रश्मिका मंदाना के काम की भी दर्शकों ने तारीफ की है।