आज समाज, नई दिल्ली: Chhava OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने “छावा” से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है कि हर जगह इस फिल्म की चर्चा हो रही है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब लोग इसके ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ओटीटी पर कब आएगी ‘छावा’?
जिन लोगों को यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखनी पड़ी है, उनके लिए खुशखबरी है। सिनेमाघरों ने “छावा” के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के डेढ़ या दो महीने बाद नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी। तो थोड़ा और इंतजार कीजिए!
‘छवा’ की कमाई का तूफ़ान
विक्की कौशल की इस फिल्म ने पहले दिन ही 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया था। दूसरे दिन कमाई में और उछाल आया और फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपए बटोरे। दो दिन के अंदर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 67.5 करोड़ रुपए कमा लिए।
फिल्म ने दुनियाभर में 102.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि रविवार की छुट्टी का फिल्म को काफी फायदा मिलेगा और जल्द ही यह अपनी लागत वसूल कर लेगी।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज!