Chhava Online Streaming: विक्की कौशल की मेगा फिल्म कब और कहां देखें; जानें सब कुछ

0
187
Chhava Online Streaming: विक्की कौशल की मेगा फिल्म कब और कहां देखें; जानें सब कुछ

आज समाज, नई दिल्ली: Chhava Online Streaming: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद विक्की कौशल की ‘छावा’ अब आपके मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर आएगी। वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई यह ऐतिहासिक फिल्म 50 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और अब डिजिटल दुनिया पर छाने की बारी है। सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म इसी हफ्ते यानी 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।

2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म

हालांकि, नेटफ्लिक्स और फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई पुख्ता खबर नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से फिल्म ने सिनेमाघरों में करीब दो महीने का अविश्वसनीय सफर तय किया है, उससे लगता है कि यह ओटीटी पर जरूर आएगी और वह भी जल्द ही। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित ‘छावा’ ने 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है!

‘छावा’ की कमाई का लेखा-जोखा 

‘छावा’ ने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब वाहवाही बटोरी है। वेबसाइट सैकनिक के मुताबिक, फिल्म ने अपने 51वें दिन तक भारत में करीब 597.16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 600 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पर है। कुल कमाई 801.35 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है, जिसमें से करीब 710.35 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस और 91 करोड़ रुपये विदेशी बाजारों से आए हैं।

यह फिल्म अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और तेरहवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जो विक्की कौशल के करियर के लिए एक बड़ी सफलता है। हाल ही में नागपुर में हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसने मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर लोगों के गुस्से को फिर से भड़का दिया है।

खजाने की तलाश में जनता 

फिल्म का असर सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नहीं रहा। ‘छावा’ देखने के बाद लोगों ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में असीरगढ़ किले के पास खजाने की तलाश की! रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों को लगा कि फिल्म देखने के बाद उन्हें मुगल काल का कोई छिपा हुआ सोना मिल सकता है।