आज समाज, नई दिल्ली: विक्की कौशल की ‘Chhava ‘ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने महज 16 दिनों में 433.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और ‘पुष्पा 2’ को भी पछाड़ दिया।

दुनिया भर बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का राज

दुनियाभर में ग्रॉस कलेक्शन: ₹566.5 करोड़
विदेशों में कमाई: ₹73 करोड़
भारत में अब तक की कमाई: ₹433.50 करोड़
14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी

देख भावुक हुए लोग

फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। कंट्रोवर्सी के बावजूद, फिल्म जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। खासकर क्लाइमेक्स सीन ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया, और लोग सिनेमाघरों से भावुक होकर निकल रहे हैं।

‘पुष्पा 2’ को छोड़ा पीछे

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम मिलाकर ₹421.96 करोड़ कमाए थे, जबकि ‘छावा’ ₹433.50 करोड़ के साथ इसे पीछे छोड़ चुका है। ‘छावा’ की इस शानदार सफलता को देखते हुए, ये कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म इतिहास रचने वाली है।