आज समाज, नई दिल्ली: Chhava Box Office Day 48: विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ का कलेक्शन  47वें दिन अचानक गिरा और 48वें दिन यह और नीचे चला गया। रणदीप हुड्डा की ‘सिकंदर’ ने समीकरण बदलते हुए इस फिल्म की रफ्तार को धीमा कर दिया है। ऐसे में अब ‘छावा’ का 600 करोड़ क्लब में शामिल होने का सपना अधूरा नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह ‘सिकंदर’ ने ‘छावा’ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

देखें 48वें दिन की रिपोर्ट

बता दें 47वें दिन तक ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करोड़ों में था, लेकिन अचानक इसका ग्राफ नीचे आ गिरा। हिंदी में फिल्म ने केवल 54 लाख रुपए, जबकि तेलुगु में 10 लाख रुपए की कमाई की। अब 48वें दिन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जो और भी निराशाजनक है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को ‘छावा’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई और गिर गई। 48वें दिन हिंदी में फिल्म ने सिर्फ 40 लाख रुपए कमाए, जबकि तेलुगु में फिल्म पहले ही 26 दिन बाद थम चुकी थी। हिंदी में फिल्म की टोटल कमाई 579.43 करोड़, जबकि तेलुगु में 15.87 करोड़ हो चुकी है।

‘सिकंदर’ ने तोड़ा ‘छावा’ का सबसे बड़ा सपना

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ ने अब तक हिंदी और तेलुगु मिलाकर भारत में नेट 595.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में एंट्री पाने के लिए मात्र 5 करोड़ और चाहिए, लेकिन रणदीप हुड्डा की ‘सिकंदर’ की एंट्री ने इस सफर को और मुश्किल बना दिया है। ‘सिकंदर’ के रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान बंट गया और ‘छावा’ की कमाई में गिरावट आने लगी। हालांकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब भी मजबूत है। दुनियाभर में 799 करोड़ की कमाई कर चुकी।