Chhattisgarh-Telangana Border पर 10 नक्सली गिरफ्तार, हमले की बड़ी साजिश नाकाम

0
306
Chhattisgarh-Telangana Border 
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 10 नक्सली गिरफ्तार, हमले की बड़ी साजिश नाकाम

Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh-Telangana Border, हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से पुलिस ने ट्रैक्टर भरकर विस्फोटक बरामद करके बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया है। विस्फोटक को बड़े माओवादी नेताओं के पास ले जाया जा रहा था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ अथवा तेलंगाना में हमले के लिए किया जाना था। यह इस साल के सबसे बड़े नक्सली हमले की तैयारी थी। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में पांच बीजापुर निवासी हैं। सूचना के आधार पर तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

  • बरामद सामान में 500 डेटोनेटर व 90 बंडल कार्डेक्स वायर

मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना

तेलंगाना पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के सदस्य भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर मुलाकानापल्ली और दुमुगुडेम मंडल के एक ठिकाने पर मौजूद हैं। इसके आधार पर भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने दुमुगुडेम पुलिस और सीआरपीएफ की 141वीं बटालियन के जवानों की एक टीम बनाई। इसके बाद जवानों ने गांवों और उससे सटे जंगल में तलाश अभियान चलाया। इस दौरान गांव के ही समीप 10 संदिग्धों को दबोच लिया गया। इन्हीं की निशानदेही पर भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है।

बोलेरो, एक ट्रैक्टर व दो बाइक भी जब्त

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों से जब्त किए सामान में एक बोलेरो गाड़ी, एक ट्रैक्टर व दो बाइक शामिल हैं। वाहनों की तलाशी लेने पर एक ट्रैक्टर भरकर विस्फोटक मिला है। इसमें कार्डेक्स वायर के करीब 90 बंडल व 500 डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इनमें से पांच आरोपी नक्सली तेलंगाना और पांच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके के रहने वाले हैं। सभी आरोपी पिछले कई सालों से माओवादी संगठन के लिए काम कर रहे थे।

बड़े माओवादी नेताओं ने मंगवाया था विस्फोटक

नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि सारा बारूद बड़े माओवादी नेताओं ने मंगवाया था। उन्हीं के पास लेकर जा रहे थे। इसका उपयोग किसी हमले के लिए किया जाना था। भद्रादी कोत्तागुड़म पुलिस ने बताया कि, इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। इनके पास से बरामद किए गए बारूद की कीमत लाखों में है। हालांकि, माओवादी ये विस्फोटक सामान कहां से लेकर आ रहे थे पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। असफरों ने कहा कि, जल्द ही माओवादियों के इस सप्लाई चेन को भी तोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया

यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट

यह भी पढ़ें : Weather Update: पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में आज से तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान, मिलेगी गर्मी से राहत

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.