Villager Killed In IED Blast In Narayanpur, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट से एक एक ग्रामीण की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार घटना जड्डा और मरकुद गांवों के बीच हुई। मृतक की पहचान राजेश उसेंडी और घायल की पहचान रामलाल कोरम के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 25 वर्ष है।
नक्सलियों ने प्लांट किया था आईईडी
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण झाड़ू बनाने के लिए लकड़ी और झाड़ियां इकट्ठा करने जंगल गए थे। दोनों ग्राम जड्डा-मरकुर के पहाड़ी जंगल में फल और झाड़ू तोड़ने गए थे। वे फूल तोड़ रहे थे, तभी अचानक नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे राजेश उसेंडी के दोनों पैरों में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ग्रामीण रामलाल कोर्राम के गले, मुंह और गर्दन में चोटें आई हैं। दोनों ही कानागांव के रहने वाले हैं।
लगातार बढ़ रही घटनाएं : पुलिस अधीक्षक
एसपी ने बताया कि नक्सली आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीणों के मरने और घायल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ओरछा के कुरुसनर में भी एक ग्रामीण की मौत हो गई। घायल ग्रामीण को आगे के उपचार के लिए नारायणपुर लाया गया है। इस बीच, नारायणपुर पुलिस द्वारा आईईडी का पता लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में, 2025 में 15 आईईडी जब्त किए गए हैं।
एसपी के बयान में कहा कि माओवादी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से इलाके में आईईडी लगाकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। उपरोक्त घटनाओं को देखते हुए, नारायणपुर पुलिस लगातार इलाके में आईईडी डिटेक्शन सर्च अभियान चला रही है।
2 अप्रैल को एमपी में मारी गई दो महिला नक्सली
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में इससे पहले 2 अप्रैल को हॉक फोर्स के साथ मुठभेड़ में 14-14 लाख रुपए के इनामी दो महिला नक्सली ढेर हो गईं। एक अधिकारी ने बताया। नक्सलियों और हॉक फोर्स के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: सुकमा जिले में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, गोला-बारूद बरामद