Chhattisgarh News: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 10 नक्सली

0
34
  • भंडारपदर के जंगल में आज सुबह हुई मुठभेड़
  • इस साल अब तक 200 से अधिक नक्सली ढेर 
  • 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Breaking, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने आज सुबह 10 नक्सली मार गिराए। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मुठभेड़ अभी चल रही है। घटनास्थल पर रुक -रुककर फायरिंग हो रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार भेज्जी थानांतर्गत भंडारपदर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया गया है कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में घुसे थे।

एके-47 राइफल समेत कई हथियार बरामद

पुलिस के अनुसार मौके से एके-47 राइफल समेत कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इन हथियारों में 3 ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मी नक्सलियों की तलाश में आज अलसुबह सर्च आपरेशन चला रहे थे और इसी दौरान मुठभेड़ हो गई, जिसमें कम से कम 10 नक्सली मारे गए। इसके बाद इस साल अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या 200 से अधिक हो गई है।

शव बरामद, तलाशी अभियान जारी

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने पुष्टि की कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और सभी 10 शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य हथियारों के अलावा एक इंसास और एक सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद की गई है।

जनवरी से अब तक 257 नक्सली मारे गए

इस साल जनवरी से अब तक कम से कम 257 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 861 गिरफ्तार किए गए और 789 अन्य ने आत्मसमर्पण किया है। मौतों की संख्या 2010 के उच्चतम स्तर 1,005 से सितंबर 2024 तक 90 प्रतिशत घटकर 96 हो गई है। चार दशकों के बाद 2022 में पहली बार मौतों की संख्या 100 से कम रही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ 2026 तक पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुरक्षा बलों ने एक साथ अभियान चलाए हैं।

यह भी पढ़ें : India Barbados News: पीएम ने सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का आभार जताया