Chhattisgarh Accident News, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले (Balrampur Ramanujganj district) में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो (scorpio) सड़क से बाहर होकर पानी से भरी डबरी (खदान) में जा गिरी और हादसे में 8 लोगों की मौत हो। मृतकों में 4 एक ही परिवार के हैं। जानकारी के मुताबिक कल रात लगभग साढ़ आठ बजे राजपुर-कुसमी मार्ग पर लडुवा गांव के नजदीक यह दुर्घटना हुई।

  • 10 फुट गहरी थी डबरी
  • लॉक हो गए थे दरवाजे

जेसीबी से स्कॉर्पियो को डबरी से बाहर निकाला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो तेज गति से जा रही थी और इस कारण बेकाबू होकर यह डबरी में जा घुसी।पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव का काम सबसे पहले शुरू किया। लोगों ने हादसे की सूचना राजपुर पुलिस (Rajpur Police) को दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जेसीबी से स्कॉर्पियो को डबरी से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि गाड़ी के दरवाजे लॉक हो गए थे, जिस कारण लोग बाहर नहीं निकल सके।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: 3 जगह मुठभेड़, लश्कर के कमांडर समेत 3 आतंकवादी ढेर

ड्राइवर सुरक्षित बाहर आया

गांव के लोगों ने बताया कि गाड़ी का चालक बालेश्वर  किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। उसे गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। अन्य लोग स्कॉर्पियो के अंदर ही फंसे रहे जिसके कारण उनकी जान गई। बताया जा रहा है कि डबरी सड़क के पास ही बनी है और यह 10 फीट से ज्यादा गहरी थी। इसमें चहारदीवारी भी नहीं थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लोग स्कॉर्पियो से सूरजपुर जा रहे थे। मृतकों के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : Kedar Dham: गंगोत्री के बाद केदारनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद