IED Blast In Chhattisgarh, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है। बस्तर के महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार वारदात आज की है। बेदमाकोटी की ओर नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। घायल जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxalism: दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए

गंभीर रूप से किसी के घायल होने की खबर नहीं

नारायणपुर जिला पुलिस के अनुसार, ताजा विस्फोट की घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। हमले के लिए जिम्मेदार नक्सलियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सुंदरराज पी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत बेहतर है। वारदात के बाद आॅपरेशन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: सुरक्षा बलों ने बीजापुर में ढेर किए 8 नक्सली, हथियार मिले

पिछले सप्ताह अबूझमाड़ में किया था ब्लास्ट

पिछले सप्ताह की शुरुआत में नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में आईईडी विस्फोट किया था। विस्फोट के कारण एक अधिकारी और एक जवान की आंखों में धूल और मलबा चला गया था। उन्हें तुरंत इलाज के लिए मौके से निकाला गया थ।

2,619 नक्सली, गिरफ्तार, आत्मसमर्पण कर चुके या मारे गए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21 मार्च को कहा था कि छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 में सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के दृष्टिकोण के कारण पिछले एक साल में 2,619 नक्सली या तो गिरफ्तार हुए, आत्मसमर्पण कर चुके या मारे गए। अपने मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए उन्होंने यह जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Mumbai News: छत्तीसगढ़ एटीएस ने रायपुर पुलिस के साथ मुंबई से 3 बांग्लादेशी गिरफ़्तार किए