Chhattisgarh News: जशपुर जिले में हाथी ने चार लोगों को पटककर मार डाला

0
39
Chhattisgarh News जशपुर जिले में हाथी ने चार लोगों को पटककर मार डाला
Chhattisgarh News : जशपुर जिले में हाथी ने चार लोगों को पटककर मार डाला

(आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा शहर में जंगली हाथियों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों को पटककर मार डाला। जिला वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि की है। उनके अनुसार कल रात यह घटना हुई। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि खराब मौसम के कारण क्षेत्र में बिजली बाधित थी, जिससे रात में अंधेरा था। इसी बीच, गम्हरिया मोहल्ले में सड़क किनारे स्थित एक घर पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। घर पर परिवार के 6 सदस्य सो रहे थे। हाथी ने पहले पिता फिर बेटी और बाद में चाचा पर हमला किया। उसके बाद पड़ोस में रहने वाले एक युवक को भी उसने कुचल दिया।

शोर सुनकर बाहर निकाला था पड़ीसी युवक, उसे भी मारा

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी युवक बाहर निकला था, लेकिन हाथी ने उसे भी पटककर मार डाला। मृतकों में 9 से 35 साल के लोग हैं। उनकी पहचान घर का मुखिया-रामकेश्वर सोनी (35), 9 वर्षीय रवीता सोनी-पुत्री, अजय सोनी (25)- मृतका का चाचा और 28 वर्षीय अश्विन कुजूर- पड़ोसी युवक के रूप में हुई है।

अन्य घटना में साइकिल व बाइक को नुकसान पहुचाया

जांजगीर चांपा जिले के बलौदा वन मंडल में भी एक जगह शुक्रवार को हाथी घुस गया और उसने साइकिल व मोटरसाइकिल को क्षति पहुंचाई। शाम करीब 5 बजे के बाद हरदिविशाल गांव में हाथी स्कूल के अंदर घुसा गया और साइकिल को उठाकर इधर-उधर करने लगा। इसके बाद उसने एक मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद वह खेतों की ओर चला गया। ग्रामीणों में घटना के बाद दहशत है। डीएफओ प्रियंका पांडेय ने बताया कि झुंड से बिछड़ने के बाद यह हाथी चार दिन पहले बलौदा वन मंडल के क्षेत्र में पहुंचा था, जिसके बाद कोरबा चला गया था।