Janjgir-Champa Dist News, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस नेता ने पत्नी व अपने दो बेटों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर पूरे परिवार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जांजगीर-चांपा जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बोधा तालाब इलाके में कांग्रेस नेता पंचराम यादव रहते थे। पंचराम यादव (65), उनकी पत्नी दिनेश नांदनी यादव (55), बेटे नीरज यादव (32) और सूरज यादव (27) ने एक साथ जहर खा लिया था। पहले चारों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

हालत बिगड़ने पर सभी को तुरंत बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेज जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई है। नीरज यादव की मौत सबसे पहले हुई। बाद में पंचराम यादव, दिनेश नंदनी यादव व सूरज यादव ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पंचराम यादव ठेकेदारी करते थे। उन्होंने बेटों के साथ फेब्रिकेशन का बिजनेस भी उन्होंने शुरू किया था।