Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh New CM, रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। रविवार को राजधानी रायपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सबार्नंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में अयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने पर मुहर लगी। मीटिंग में पार्टी के नवनिर्वाचित 54 विधायक मौजूद रहे। इस तरह कुछ दिन से राज्य के सीएम के चेहरे को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया।
चार बार सांसद रहे हैं विष्णुदेव
विष्णुदेव आदिवासी समुदाय से आते हैं और वह कुनकुरी से विधायक हैं। वह आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। सीएम फेस की रेस में विष्णुदेव का इसलिए बड़ा नाम है, क्योंकि वे चार बार सांसद, दो बार विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री और दो-दो बार प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव भी है। पहले से ही अनुमान था कि यदि बीजेपी 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को फिर सीएम नहीं चुनती है तो वह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) या आदिवासी समुदाय से ही मुख्यमंत्री को चुनेगी और हुआ भी ऐसा ही।
रेणुका सिंह का नाम भी सीएम पद की रेस में था
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का नाम भी सीएम पद की रेस में था। वह प्रदेश की भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। रेणुका सिंह ने कांग्रेस के सीटिंग एमएलए गुलाब कमरों को हराया है। उनका नाम सीएम पद की रेस में इसलिए भी था, क्योंकि वह छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिला विधायक का एक बड़ा चेहरा हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिला सशक्तिकरण पर फोकस भी है। राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी तथा विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने वाली गोमती साय भी सीएम पद के दावेदारों में शामिल थे।
यह भी पढ़ें: