Chhattisgarh Naxals News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, कल बीजापुर में किया था 1 नक्सली

0
181
Chhattisgarh Naxals News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, कल बीजापुर में किया था 1 नक्सली
Chhattisgarh Naxals News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़, कल बीजापुर में किया था 1 नक्सली

Chhattisgarh Crime, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बस्तर पुलिस के मुताबिक में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में आज अलसुबह लगभग 3 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Weather Updates: कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों में जमा देने वाली ठंड, दिल्ली तक असर, येलो अलर्ट

बीजापुर की वारदात में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल

बीजापुर जिले में बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान एक नक्सली के मारे जाने के बीच एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ गंगलूर थाना क्षेत्र के मुंगा गांव के जंगल में उस समय हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

ये भी पढ़ें : America News: ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए जिनपिंग को किया आमंत्रित

कल सूचना के आधार पर शुरू किया गया था अभियान

अधिकारी ने बताया कि मुंगा क्षेत्र में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी सदस्य दिनेश मोडियम, कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला और अन्य नेताओं तथा 30-40 कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था। गश्ती दल जब इलाके की घेराबंदी कर रहा था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

नक्सली के शव के साथ हथियार व अन्य सामग्री बरामद

पुलिस अफसर ने बताया कि मुठभेड़ बंद होने के बाद एक नक्सली का शव, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक आईईडी, आईईडी को ट्रिगर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले छह रिमोट स्विच और नक्सलियों से संबंधित अन्य सामग्री मौके से बरामद की गई। उन्होंने कहा, अभियान के दौरान नक्सलियों ने विस्फोट किया, जिससे डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : South Weather: केरल-पुडुचेरी सहित कई जगह भारी बारिश, तमिलनाडु में स्कूल बंद