Chhattisgarh Dy CM Vijay Sharma On Naxalism, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने अगले साल प्रदेश के बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद के खात्मे का दावा किया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत में भरोसा जताया है कि अगले एक साल में बस्तर क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। बता दें कि विजय शर्मा ने राज्य में गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल है।
मांग नहीं कोई, हिंसक तरीके से सरकार बनाने चाहते हैं नक्सली
उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि नक्सलियों के पास कोई खास मांग नहीं है, बल्कि वे छत्तीसगढ़ में हिंसक तरीकों से सरकार बनाने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने कहा, मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पूरी दुनिया में होते हैं और अगर प्रदर्शन संवैधानिक सीमाओं के अंतर्गत हों तो सरकारें प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा भी करती हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है।
लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, माओवाद चाहते हैं
डिप्टी सीएम ने कहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सरकार को कभी कोई मांग पत्र या पत्र नहीं दिया। वे केवल बंदूक की नोक पर अपनी सरकार बनाना चाहते हैं और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे यहां माओवाद चाहते हैं, जैसा चीन में था। उन्होंने कहा, लेकन यह यहां संभव नहीं है। यही कारण है कि यहां नक्सलवाद को खत्म करने में समय लग रहा है।
अनुच्छेद 370 खत्म करने का संकल्प पूरा किया
विजय शर्मा ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद को खत्म करने का संकल्प लिया था। इसके अलावा हमारी पार्टी का अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प था और हमने 2019 में इसे शानदार तरीके से पूरा किया। पहले देश में बम हमले भी होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। डिप्टी सीएम ने कहा, एक समय था जब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। लेकिन अब मोदी सरकार ऐसा नहीं होने देगी।
ये भी पढ़ें : Amit Shah: मणिपुर में हिंसा खत्म करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत
बस्तर में सरकार विकास व बुनियादी ढांचा लाने के लिए प्रतिबद्ध
विजय शर्मा ने कहा, सरकार बस्तर में पानी, सड़क, बिजली और कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर करते हुए विकास और बुनियादी ढांचा लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, मैं बस्तर के हजारों लोगों से मिला हूं और वे नक्सलवाद को अब खत्म करना चाहते हैं। हम बस्तर के युवाओं को रायपुर लाते हैं और उन्हें विकास और बुनियादी ढांचे को दिखाते हैं। इन युवाओं ने टीवी भी नहीं देखा है। बस्तर के गांवों में कोई विकास नहीं है। ये हालात बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। सरकार वहां विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें : Amit Shah Chhattisgarh Visit: दंतेवाड़ा पहुंचे अमित शाह, बस्तर पंडुम कार्यक्रम में हुए शामिल