Chhattisgarh Naxa News, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गई हैं। जानकारी के अनुसार कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर माढ़ इलाके में मुठभेड़ हुई और बताया गया है कि अब भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी जारी है।

हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद

मुठभेड़ में अब तक वर्दीधारी 3 महिला नक्सली ढेर हुई हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों के मुताबिक नारायणपुर एवं कांकेर जिले की सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसी आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की टीम सर्चिंग अभियान चलाया।

रुक-रुक फायरिंग जारी

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि सर्चिंग के दौरान आज सुबह पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जो अभी जारी है। उन्होंने बताया कि रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं।

हरियाणा के जवान ने की आत्महत्या

राज्य के दुर्ग स्थित नेवई थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक आरक्षक ने अपने इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आरक्षक का नाम मनोज कुमार है जो हरियाणा का रहने वाला था। पुलिस जांच में जुट गई है। नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद जवान को निजी अस्पताल ले जायेगा जहां उसकी मौत हो गई है।