Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने गरियाबंद जिले में मार गिराए तीन नक्सली

0
86
Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने गरियाबंद जिले में मार गिराए तीन नक्सली
Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने गरियाबंद जिले में मार गिराए तीन नक्सली

Encounter With Naxals, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लगातार कामयाबी मिल रही है। राज्य में गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शुक्रवार को तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने यह जानकारी दी हैं।

तीनों नक्सलियों के शव बरामद

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जवानों ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। तलाशी के दौरान मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

नक्सलियों पर बड़ा इनाम पर होने की आशंका

मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि इन नक्सलियों पर बड़ा इनाम हो सकता है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ जारी आपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। 23 दिसंबर को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कोबरा कमांडो घायल हो गए थे। अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई जब कोबरा 206 बटालियन छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सुदूर वन क्षेत्र में स्थापित ग्रिम परिचालन बेस (एफओबी) की सुरक्षा में तैनात थे।

पुवर्ती गांव नक्सली गतिविधियों के लिए बदनाम

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित सुकमा का पुवर्ती गांव शीर्ष नक्सली नेताओं के घर और बढ़ी हुई नक्सली गतिविधियों के लिए बदनाम है। पिछले सप्ताह इस गांव को पहला टेलीविजन मिला। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अब राज्य के हर गांव तक विकास पहुंचेगा।

हर गांव का विकास होगा : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा, नक्सलियों ने गांव को पूरी दुनिया से काट रखा है। वे नहीं चाहते कि गांव में बिजली, पानी, सड़क, आंगनवाड़ी, स्कूल, अस्पताल या मोबाइल टावर आएं। अब ऐसा कुछ नहीं होगा, सब कुछ नियंत्रण में होगा और विकास की गंगा हर गांव तक पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें : Ethiopia में 5.5 तीव्रता का भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा