Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 31 नक्सली, हथियार बरामद

0
201
Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 31 नक्सली, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
Chhattisgarh Naxalism: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 31 नक्सली, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh Naxal News, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में सुरक्षा बलों ने 31 नक्सली मार गिराए हैं। पुलिस ने बताया है कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में डीआरजी दंतेवाड़ा और एसटीएफ नारायणपुर ने बीते कल संयुक्त अभियान चलाया था इस दौरान हुई मुठभेड़ में नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि 21 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और अन्य की तलाश जारी है।

  • सर्च आपरेशन जारी

बरामद हथियारों में स्वचालित भी शामिल

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ नारायणपुर में ओरछा के नेंदूर गांव स्थित जंगलों और दंतेवाड़ा में बारसूर के थुलथुली ग्राम में हुई है। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें स्वचालित हथियार भी शामिल हैं। इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, एलएमजी राइफल, .303 राइफल, एके-47 व एसएलआर राइफल बरामद की गई है।सूत्रों के अनुसार अभी नक्सलियों के लिए खिलाफ सर्च आपरेशन जारी है।

35 से ज्यादा नक्सली मारे गए!

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त गांवों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसी आधार पर जब सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी र्कारवाई की। बताया जा रहा है 35 से ज्यादा नक्सली इस कार्रवाई में मारे गए हैं।

जवानों के अदम्य साहस को नमन : सीएम विष्णुदेव

अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल के सभी जवानों के सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, नक्सल अभियान में इतनी बड़ी सफलता के लिए सुरक्षा बलों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा, जवानों के अदम्य साहस व हौसले को मेरा नमन। नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हम अपने अभियान को हर हालत में अंजाम तक पहुंचाकर रहेंगे। सीएम ने कहा, प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारी डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है। विष्णुदेव साय ने शुक्रवार रात अपने निवास पर उच्च स्तरीय बैठक भी की। इस दौरान जारी मुठभेड़ पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट