Chhattisgarh Naxalism: नक्सली हमले में बीएसएफ का हेड कांस्टेबल शहीद

0
265
Chhattisgarh Naxalism
नक्सली हमले में बीएसएफ का हेड कांस्टेबल शहीद

Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh Naxalism, रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गए और धमाके में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। उनकी पहचान अखिलेश राय के रूप में हुई है। वह 45 वर्ष के थे और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वारदात परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि बीएसएफ और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया और अखिलेश राय घायल हो गए।

  • कांकेर में बीएसएफ पर किया आईईडी ब्लास्ट

अखिलेश राय ने अधिक चोटों के कारण अस्पताल में तोड़ा दम

अधिकारी ने बताया कि उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया और आगे की चिकित्सा के लिए सिविल अस्पताल पखांजुर पहुंचाया गया, लेकिन अधिक चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी के अनुसार जैसे ही आईईडी ब्लास्ट हुआ, तलाशी अभियान के लिए निकले बीएसएफ के सभी जवानों ने अपना मोर्चा संभाल लिया, लेकिन इस दौरान अखिलेश राय चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर चोटें लग गई थीं। घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।

नक्सलियों ने बुधवार को भी किया था ब्लास्ट, 1 जवान

बता दें कि बुधवार को ही राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पर हमला किया गया था। यहां भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान कमलेश साहू की जान चली गई थी और एक अन्य घायल हो गए थे। बता दें कि नारायणपुर और कांकेर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की नक्सलियों ने भी चेतावनी दी थी। इससे पहले आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत भी हो गई थी। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों को आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई और इंतजाम नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.