Chhattisgarh Naxalism: सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल

0
176
Chhattisgarh Naxalism: सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल
Chhattisgarh Naxalism: सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल
  • एके-47, एसएलआर सहित कई अन्य हथियार बरामद किए
  • इस सप्ताह की शुरुआत में सुकमा जिले में 10 नक्सली मारे
  • मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का लक्ष्य : मुख्यमंत्री  

IED Rxplosion In Sukma, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज आईईडी विस्फोट (IED explosion) हुआ, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के रायगुडेम और तुमलपाड़ इलाके के बीच आईईडी में धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान इंसास, एके-47, एसएलआर और कई अन्य हथियार बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज

छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा निश्चित : सीएम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियान की सराहना की है। उन्होंने सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा निश्चित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खात्मे के लिए तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: J&K News: जम्मू जिले के सिधरा में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन

शांति और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता : सीएम

विष्णु देव साय ने नक्सलवाद के प्रति अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर भी प्रकाश डाला है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों का विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में भी सुकमा जिले में जिला रिजर्व गार्ड और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और गोलीबारी में 10 नक्सली मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में कई मुद्दों का जिक्र किया